देवघर: बुधवार देर शाम बैजनाथपुर चौक के समीप गोली लगने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद छानबीन के दौरान घायल प्रेम के बेटे (10) ने पुलिस इंस्पेक्टर अजय सिंह को बताया कि उसके मामा लोगों ने ही पिताजी को गोली मारी होगी. चूंकि कोर्ट में एक मामले को लेकर बुधवार को दोनों पक्षों की ओर से गवाही थी.
वह अपने पिता के साथ कोर्ट गया था. जहां उसके मामा लोग गांव से पहुंचे थे. आज वे लोग शहर में ही थे. इसी बीच शाम को उसके पिताजी जैसे ही घर से निकले. थोड़ी देर बाद उन्हें गोली मारने की सूचना मिली. बाद में घटना की सूचना पाते ही पुलिस पहुंची व समीप के लोगों की मदद से पिताजी को इलाज के लिए अस्पताल ले गयी. घायल प्रेम के भगीने ने पुलिस को घटना के विषय में बयान दिया है.
क्या कहते हैं चिकित्सक
घायल व्यक्ति के दाहिने आंख की भौंह पर गोली लगी है. इस घटना में घायल व्यक्ति का दाहिना आंख डैमेज हो गया. आंख से खून बह रहा है. प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
-डॉ दिवाकर पासवान, चिकित्सक, सदर अस्पताल