देवघर : विकास भवन में डीडीसी मीना ठाकुर ने बीआरजीएफ योजना की समीक्षा बैठक की. डीडीसी ने कहा कि बीआरजीएफ का आवंटन केंद्र सरकार से बंद हो चुका है. वर्तमान में बीआरजीएफ मद में राशि जिले को प्राप्त हुई है. जिन विभागों के पास कार्य पूर्ण हो चुका है, उन्हें जल्द कार्य पूर्णता की रिपोर्ट सौंप देनी है.
अगर समय पर रिपोर्ट नहीं मिली तो बाद में विभाग की राशि में दावा नहीं माना जायेगा. कई जगह कार्य पूर्ण भी नहीं हुआ है, इसलिए जल्द कार्य पूर्ण करना है. डीडीसी ने लंबित कार्य वाले विभागों को कड़ी चेतावनी दी है. बैठक में विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, जिला परिषद व एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता समेत आठ प्रखंड के बीडीओ थे.