13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तबादले गलत साबित हुए तो राजनीति से संन्यास : ददई दूबे

देवघर: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए अनुशंसा करना विधायकों का अधिकार है. कोई भी विधायक अपने मन मुताबिक बीडीओ, सीओ व दारोगा रख सकता है. यह परंपरा शुरू से चलती आ रही है. यह बातें मंत्री ददई दुबे ने शनिवार को सर्किट हाउस में […]

देवघर: सूबे के ग्रामीण विकास मंत्री चंद्रशेखर दुबे उर्फ ददई दुबे ने कहा कि ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए अनुशंसा करना विधायकों का अधिकार है. कोई भी विधायक अपने मन मुताबिक बीडीओ, सीओ व दारोगा रख सकता है. यह परंपरा शुरू से चलती आ रही है. यह बातें मंत्री ददई दुबे ने शनिवार को सर्किट हाउस में पत्रकारों से कही. श्री दुबे महगामा जाने के क्रम में देवघर में रुके थे. उन्होंने कहा कि अपने विभाग में 98 बीडीओ का पोस्टिंग किया हूं. जिनका तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया था. यदि एक भी ट्रांसफर-पोस्टिंग गलत हुआ होगा, तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा.

मैंने कभी भी अपने कर्तव्यों को नहीं छोड़ा है. शायराने अंदाज में मंत्री ने कहा कि आदमी वही है, जो तूफां से खेला करे.. झारखंड में विधानसभा सीटें बढ़ाने का काम पार्लियामेंट का है. हमारे नेता जयराम रमेश ने केंद्रीय नेतृत्व के पास विधानसभा में सीटों की संख्या बढ़ाने की बातों को गंभीरता से रखा है. निश्चित रूप से सकारात्मक पहल होगी. जनवरी अंत तक उम्मीद है कि 80 और बीडीओ मुङो मिलेगा. वर्तमान में सूबे के 263 ब्लॉक में से सिर्फ 173 में बीडीओ की पोस्टिंग है.

मनरेगा कर्मियों की मांगों पर होगा विचार
सर्किट हाउस में मनरेगा कर्मियों का प्रतिनिधिमंडल मंत्री चंद्रशेखर दुबे से मिल कर मांगों से संबंधित एक ज्ञापन सौंपा. मंत्री ने कहा कि देवघर में मनरेगा कर्मी हड़ताल पर हैं. इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. दो से तीन दिनों के अंदर मीटिंग कर मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जायेगा. मनरेगा के पदाधिकारियों को भी योजना कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए भी आवश्यक निर्देश दिये गये हैं. प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अनुज भंडारी, जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, सत्यम सिंह, हृदय नारायण सिंह सहित दर्जनों मनरेगा कर्मी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें