10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन घायल, राजस्व कर्मचारी बने बंधक

सारठ: थाना क्षेत्र के तेली पडुवां गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. इधर, ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ सह सीओ अमित कुमार ने राजस्व कर्मचारी चंद्र किशोर सिंह को गांव भेजा, तो उग्र ग्रामीणों ने […]

सारठ: थाना क्षेत्र के तेली पडुवां गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट व जमकर पत्थरबाजी हुई. इसमें तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गये. इधर, ग्रामीणों से घटना की सूचना मिलने पर बीडीओ सह सीओ अमित कुमार ने राजस्व कर्मचारी चंद्र किशोर सिंह को गांव भेजा, तो उग्र ग्रामीणों ने राजस्व कर्मचारी को रोक कर धक्का-मुक्की की तथा बंधक बना लिया. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ व मुखिया ने ग्रामीणों को समझा-बुझा कर राजस्व कर्मचारी को मुक्त कराया.

क्या है मामला : तेली पडुवां गांव के दाग नंबर 34 रकवा तीन एकड़ 90 डिसमिल परती कदीम जमीन को एसडीओ मधुपुर द्वारा गांव के मोहनी मोहन मंडल समेत 19 ग्रामीणों के नाम पर बंदोबस्त किया गया है. इसमें से बुटन मंडल, खीरो मंडल व तुलो मंडल की बंदोबस्ती के खिलाफ ग्रामीणों ने डीसी कोर्ट में अपील की है तथा जो वर्तमान में लंबित है. शनिवार को बंदोबस्ती रैयत के वंशज कमलेश्वर मंडल व योगेंद्र मंडल अपनी बंदोबस्ती जमीन पर मिट्टी की दीवार का निर्माण शुरू किया तो ग्रामीण मोहनी मंडल समेत 12-15 लोगों ने दीवार निर्माण का विरोध किया. उन्होंने कहा कि यह जमीन विद्यालय की है. इसकी बात पर दोनों पक्षों में जमकर मारपीट व पत्थरबाजी होने लगी. घटना में कमलेश्वर मंडल (65 वर्ष), योगेंद्र मंडल (35 वर्ष) व सौदागर मंडल जख्मी हो गये.

कर्मचारी को मुखिया ने कराया मुक्त : बीडीओ के निर्देश पर घटनास्थल पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी चंद्र किशोर सिंह को मोहनी मंडल, प्रवीण मंडल आदि ने धक्का-मुक्की करते हुए बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना था कि गांव में जमीन विवाद की जड़ यही है. इसकी सूचना मिलने पर मुखिया कुलदीप सिंह ने समझा बुझा कर कर्मचारी को मुक्त कराया. वहीं घटनास्थल पर पहुंचे बीडीओ सह सीओ अमित कुमार, थाना प्रभारी पुनीत उरांव ने लोगों को समझा कर मामला शांत कराया तथा घायलों को लेकर सीएचसी पहुंचे. जहां गंभीर अवस्था को देखते हुए कमलेश्वर मंडल को देवघर रेफर कर दिया गया. समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी करने की तैयारी चल रही थी.

कार्रवाई करेंगे : एसडीओ : एसडीओ नंद किशोर लाल ने कहा कि जमीन विवाद की सूचना मिली है. गांव पहुंच कर जांच के बाद कार्रवाई करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें