जसीडीह: जसीडीह व देवघर मुख्य मार्ग स्थित गायत्री शक्ति पीठ परिसर में रविवार को गायत्री परिवार के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में परम पूज्य गुरुदेव एवं शांति कुंज हरिद्वार व गायत्री परिवार की विशेषताओं की चर्चा कर कई निर्णय लिये गये.
गायत्री शक्तिपीठ देवघर जिला प्रभारी कुलदीप महतो ने कहा कि पांच जून को पर्यावरण दिवस पर गोष्ठी एवं रैली का आयोजन, आठ जून को भारतीय सांस्कृतिक ज्ञान पीठ पर आधारित परीक्षा एवं गोष्ठी, 14 जून से 19 जून तक शांतिकुंज हरिद्वार में गंगा कथा पर कार्यशाला पर प्रतिनिधि भेजने का निर्णय, 19 जून को गायत्री जयंती मनाने और उपस्थित सदस्यों ने एक -एक वृक्षा रोपण करने व दूसरों से कराने का निर्णय लिया.
इस दौरान छह मई से नौ मई तक आयोजित प्रज्ञा, पुराण कथा सह 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के आयोजन व देव पूजन में भाग लेने व गायत्री महामंत्र की दीक्षा लेने वाले महिला व पुरुषों को चंदन टीका लगा स्वागत किया गया.
साथ ही दो-दो साहित्य, पंडित श्री राम शर्मा आचार्य की पुस्तक प्रदान किया गया. इस अवसर पर अवध किशोर कापरी, वनवारी प्रसाद, वरूण कुमार, प्रज्ञानंद, प्रमोद राय,सुरेश वर्णवाल, परमेश्वर वर्णवाल,प्रदीप वर्णवाल, कांति देवी, निर्मला देवी, शोभा वर्णवाल, प्रमोद मोहनका, सोहन विश्वकर्मा, रामउदय सिंह, उमा कांत राय आदि उपस्थित थे.