देवघर: बाबा बैद्यनाथ मंदिर परिसर में पूजा के लिए आये एक श्रद्धालु की पुत्री के साथ छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार आरोपित रितेश मिश्र को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. घटना के संबंध में बिहार के बेगूसराय थाना अंतर्गत चेरिया बरियारपुर गांव निवासी पीड़िता के पिता ने मंदिर थाना में कांड संख्या 29/13 दर्ज कराया है. आरोपित के विरुद्ध भादवि की धारा 354 लगायी गयी है. नए प्रावधानों के तहत यह धारा गैर जमानती है. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी एमसी नारायण की अदालत में पेश किया गया . बाद में उसे जेल भेज दिया गया.
क्या है मामला
बेगूसराय के बरियारपुर थाना अंतर्गत चेरिया बरियारपुर गांव निवासी अपने परिवार के साथ बाबा वैद्यनाथ मंदिर में पूजा – अर्चना के लिए 31 दिसंबर को आये थे.
मंदिर से बाहर पश्चिम दरवाजा से निकलने के क्रम में उनकी पुत्री के साथ एक युवक छेड़खानी करने लगा. शोर मचाने पर लोग जुटे, आरोपित को पकड़ लिया गया. पूछताछ में युवक की पहचान लक्ष्मीपुर चौक निवासी रितेश मिश्र के रूप में की गयी. मामले की सुनवाई के लिए कोर्ट ने अगली तिथि 15 जनवरी, 2014 निर्धारित की है.