7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

????? ????? ??? 54,300 ?????? ?? ?????? ?? ??????

संताल परगना में 54,300 बच्चों के दाखिले का लक्ष्य विद्यालय चलें चलाएं अभियान के तहत दाखिला शुरूफोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ———— स्कूल स्तर पर हुई प्रबंध समिति व वीइसी की बैठक- दाखिले के लिए बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे अभिभावक- कार्यक्रम के मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक जिले के लिए प्रभारी नियुक्तसंवाददाता 4 देवघर […]

संताल परगना में 54,300 बच्चों के दाखिले का लक्ष्य विद्यालय चलें चलाएं अभियान के तहत दाखिला शुरूफोटो संख्या ——-सुभाष की. कैप्सन : ———— स्कूल स्तर पर हुई प्रबंध समिति व वीइसी की बैठक- दाखिले के लिए बच्चों के साथ स्कूल पहुंचे अभिभावक- कार्यक्रम के मॉनिटरिंग के लिए प्रत्येक जिले के लिए प्रभारी नियुक्तसंवाददाता 4 देवघर नये शैक्षणिक सत्र में ‘विद्यालय चलें चलाएं’ अभियान के तहत शुक्रवार से दाखिला आरंभ हो गया. दाखिले के पहले दिन जिले भर के स्कूलों में विद्यालय प्रबंध समिति, ग्राम शिक्षा समिति एवं माता समिति की बैठक कर अभियान कार्यक्रम की रणनीति पर विचार किया गया. पहले दिन दाखिले के लिए अभिभावक अपने-अपने बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे. संताल परगना के छह जिला देवघर सहित दुमका, गोड्डा, पाकुड़, साहिबगंज एवं जामताड़ा में कुल 54,300 बच्चों के दाखिले का लक्ष्य निर्धारित है. दो चरण में चलने वाले इस अभियान के पहले चरण में आठ से 30 अप्रैल तक छह से 14 आयु वर्ग के बच्चों का शत-प्रतिशत नामांकन, पुर्ननामांकन तथा वर्गवार कक्षा प्रोन्नति को सुनिश्चित किया जायेगा. दूसरे चरण में स्कूलों में बच्चों के ठहराव के साथ-साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित किया जायेगा. अभियान की प्रोपर मॉनिटरिंग के लिए जिलावार राज्यस्तर के एक-एक अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त सचिव जन्मेजय ठाकुर देवघर जिला प्रभारी, प्राथमिक शिक्षा के सहायक निदेशक सुशील कुमार दुमका जिला प्रभारी, माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशक एसके मिश्रा जामताड़ा जिला प्रभारी, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के विशेषज्ञ अभिनव कुमार पाकुड़ जिला प्रभारी, झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के समन्वयक सचिन कुमार साहिबगंज के जिला प्रभारी एवं झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के शोध पदाधिकारी प्रवीण झा गोड्डा जिला प्रभारी बनाये गये हैं.दाखिले के लिए जिलावार आंकड़ा जिला लक्ष्यदेवघर 5999दुमका 7102पाकुड़ 11968गोड्डा 9233साहिबगंज 9755जामताड़ा 10243

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें