देवघर: वर्ष 2014 से संतालपरगनावासियों को काफी उम्मीदें हैं. क्योंकि 2013 में जितनी योजनाएं पाइप लाइन में आयी, उनमें कई योजनाएं काफी महत्वपूर्ण हैं. इन योजनाओं के पूरा होने से रोजगार के नये द्वार खुलेंगे.
शिक्षा, उद्योग-धंधों के क्षेत्र में संताल विकसित होगा. अब यहां के मेधावी छात्रों को मेडिकल, इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. वहीं बुनकरों को अपने इलाके में ही उन्नत किस्म की सुविधाएं मिलेंगी.
यही नहीं नये साल में बिजली उत्पादन के क्षेत्र में भी संतालपरगना आत्मनिर्भर बनेगा. हर जिले में पावर ग्रिड बन जाने से लोड शेडिंग की समस्या से निजात मिलेगी. कई नयी रेल परियोजनाएं पूरी होगी, कई ट्रेनें चलेंगी. इस तरह आने वाला साल संतालपरगना के लोगों के लिए सुखमय होगा.