11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायब रहे डॉक्टर, वापस लौटे मरीज

देवघर: सदर अस्पताल में शुक्रवार को दर्जनों मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. डॉक्टर के नहीं रहने से उनका इलाज नहीं हो सका. ओपीडी में डॉ आशीष कुमार व डॉ आनंद मोदी की ड्यूटी थी, लेकिन दोनों डॉक्टर बिना सूचना के गायब थे. इस वजह से शुक्रवार की सुबह एक बार फिर अस्पताल में अफरा-तफरी मची […]

देवघर: सदर अस्पताल में शुक्रवार को दर्जनों मरीजों को बैरंग लौटना पड़ा. डॉक्टर के नहीं रहने से उनका इलाज नहीं हो सका. ओपीडी में डॉ आशीष कुमार व डॉ आनंद मोदी की ड्यूटी थी, लेकिन दोनों डॉक्टर बिना सूचना के गायब थे.

इस वजह से शुक्रवार की सुबह एक बार फिर अस्पताल में अफरा-तफरी मची रही. जानकारी मिलने के बार सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत अस्पताल पहुंचे, लेकिन वे भी किसी दूसरे डॉक्टर को ओपीडी में प्रतिनियुक्ति नहीं कर सके. जिसके कारण दो नंबर ओपीडी में मेडिसीन विभाग में आठ मरीज व चार नंबर रूम में सर्जन व ऑर्थोपेडिक्स में 27 मरीज का ही इलाज हो सका. जबकि अस्पताल के आकड़े के अनुसार प्रतिदिन हर विभाग में एक सौ से ज्यादा मरीज का इलाज होता था.

सीएस के कहने के बाद भी डॉक्टर ड्यूटी पर नहीं पहुंच रहे हैं. स्थिति ऐसी हो गयी है कि कोई भी उनका बात मानने को तैयार नहीं है. कई डॉक्टर तो कई महीनों से गायब है, लेकिन उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं डॉ राजीव कुमार पांडे कई माह से गायब हैं, उनसे केवल स्पष्टीकरण पूछा गया है.

प्रधान सचिव व डीसी को लिखा : सीएस
सिविल सर्जन डॉ दिवाकर कामत ने डॉ आशीष कुमार, डॉ आनंद मोदी व डॉ सुनील कुमार सिंह पर कार्रवाई के लिए विभाग के प्रधान सचिव व डीसी को लिखा है. सीएस ने कहा कि डॉक्टरों की लापरवाही बरदाश्त नहीं की जायेगी. अब जो डॉक्टर नहीं आयेंगे. उन पर सीधे कार्रवाई के लिए विभाग को लिखेंगे. जरूरत पड़ी तो प्रपत्र क भी भरने के लिए अनुशंसा की जायेगी. इस मामले में डॉ आशीष कुमार व डॉ आनंद मोदी से संपर्क नहीं हो सका. वहीं सर्जन डॉ सुनील कुमार सिंह से संपर्क करने पर बताया कि सेमिनार में हिस्सा लेने गुजरात आये हुए हैं. छुट्टी के आवेदन पर डीएस ने अनुमति दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें