देवघर : एलआइसी ऑफिस में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है. ऑफिस के सेफ का हैंडिल टूटा हुआ है. प्रभारी मैनेजर आर सोरेन के अनुसार डीओ रूम की खिड़की का भी ग्रील कटा हुआ है.
आशंका जतायी जा रही है कि चोर उसी रास्ते से आये होंगे. किसी समान की चोरी हुई या नहीं इसकी पुष्टि अबतक नहीं हो पायी है. एलआइसी कार्यालय की सूचना पर नगर थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सशस्त्र बल के साथ मुआयना किया. दो गोदरेज खोला गया. चाबी मैनेजर चैम्बर में था. मैनेजर चैंबर का ताला तोड़कर चोर अंदर गये.