Advertisement
जनाक्रोश. हत्या व लूट के विरोध में बंद रहा मधुपुर
मधुपुर/देवघर: मधुपुर में सोमवार को दो पेट्रोल पंप कर्मियों की दिनदहाड़े हत्या कर 10.50 लाख रुपये लूट की घटना के खिलाफ मंगलवार को आम लोगों के अलावा कई संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और जगह-जगह अपने आक्रोश व्यक्त किये. मंगलवार को मधुपुर बाजार पूरी तरह बंद रहा. व्यवसायियों ने स्वत: अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद […]
मधुपुर/देवघर: मधुपुर में सोमवार को दो पेट्रोल पंप कर्मियों की दिनदहाड़े हत्या कर 10.50 लाख रुपये लूट की घटना के खिलाफ मंगलवार को आम लोगों के अलावा कई संगठनों ने कड़ा विरोध जताया और जगह-जगह अपने आक्रोश व्यक्त किये. मंगलवार को मधुपुर बाजार पूरी तरह बंद रहा. व्यवसायियों ने स्वत: अपनी दुकानें व प्रतिष्ठान बंद रखे. बैंकिंग संस्थान भी बंद रहे. बंदी के दौरान चेम्बर ऑफ कॉमर्स और नागरिक समिति के लोग सड़कों पर उतर आये.
उन्होंने जुलूस निकाल कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. सैकड़ों आक्रोशित लोग मधुपुर थाना के मुख्य दरवाजे के पास धरना पर बैठ गये. लोग मधुपुरवासियों की सुरक्षा की गारंटी की मांग कर रहे थे. प्रशिक्षु आईपीएस सुजाता कुमारी व एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह ने लोगों को समझा-बुझा कर जाम हटवाया. आधे घंटे बाद थाना गेट से उठ कर लोग शहर में घूम-घूम कर विरोध जताते रहे.
लूट और हत्याकांड के विरोध का सिलसिला बंदी तक सीमित नहीं रहा. स्थानीय कुंडु बंगला स्थित अग्रसेन भवन सभागार में चेंबर ऑफ कॉमर्स व नागरिक समिति ने कांड के विरोध में गुरुवार से शहर के विभिन्न प्रतिष्ठान व घरों की छत पर काला झंडा लगाने का निर्णय लिया. वहीं झारखंड पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक सिंह के नेतृत्व में पदाधिकारी मधुपुर पहुंचे. एसाेसिएशन ने पुलिस को अल्टीमेटम देते घोषणा की कि अगर 31 मार्च तक पुलिस अपराधियों को गिरफ्तार करने में नाकाम रही तो एक अप्रैल को देवघर जिले के सभी पेट्रोल पंपों को बंद रखा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement