देवघर: पुलिस ने नक्सलियों व उनकी गतिविधियों से जुड़े करीब दो दर्जन मोबाइल नंबरों का लोकेशन निकला है. वहीं कई नंबरों को तो सर्विलांस में डाल रखा है. इससे सारी गतिविधियों के बारे में पुलिस पल-पल की जानकारी हासिल कर रही है और उसी आधार पर ऑपरेशन को आगे बढ़ा रही है. सूत्रों के अनुसार मोबाइल लोकेशन से पुलिस सटीक जानकारी प्राप्त कर अभियान को गति दे रही है.
यह भी पता चला है कि सोमवार तक नक्सली जिन मोबाइल नंबरों का उपयोग कर रहे थे उससे अब बातचीत बंद कर दिया है. कल तक बात हुए सभी नंबरों से मंगलवार सुबह से बातचीत बंद है. मोबाइल को स्वीच ऑफ नहीं किया है, चालू ही रखा है. पुलिस का दावा है कि वे लोग नक्सलियों के करीब पहुंच चुके हैं. सारा कुछ जानकारी हासिल कर लिया है किंतु अब पुलिस आगे हाथ नहीं बढ़ा रही है. नयी रणनीति के लिये सोच रही है.
अगवा कर्मियों को रखा गया है अलग-अलग
सूत्रों की मानें तो पुलिस को पता चला है कि केके बिल्डर्स के अगवा सात कर्मियों को नक्सलियों ने अलग-अलग ठिकाने पर रखा है. जमुई जिले के नरगंजो, घोरपारन, चकाई व चंद्रमंडीह थाना क्षेत्र के जंगलों में रखे अलग-अलग ठिकानों में नक्सलियों ने अगवा किये कंस्ट्रक्शन कंपनी के कर्मियों को रखा है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि नक्सली लगातार एक ठिकाने पर भी किसी को नहीं रख रही है.
समय बीतने के साथ ठिकाने को भी बदलती है. ऐसे में ऑपरेशन अभियान चलाने में पुलिस को कठिनाई हो रही है. अगर एक ठिकाने पर नक्सली द्वारा अगवा कर्मियों को रखा जाता तो घेराबंदी कर पुलिस अभियान को आगे बढ़ा सकती थी. अलग-अलग ठिकाने में पुलिस को एक साथ घेराबंदी करने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. हालांकि पुलिस इस संबंध में कुछ भी अधिकारिक जानकारी देने से पीछे हट रही है.