देवघर: देवघर सांस्कृतिक समिति के तत्वावधान में 25 से 29 तक श्रीश्री सुधांशु जी महाराज का सत्संग व प्रवचन कार्यक्रम होगा. उनके प्रवचन के लिए केके स्टेडियम सज-धज कर तैयार है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलग से स्टेज का निर्माण किया गया है. भोजन व आवास की तैयारी भी पूरी हो चुकी है. उक्त जानकारी प्रेस प्रमुख रामनाथ शर्मा ने दी. श्री शर्मा ने बताया कि बुधवार को झारखंड की सीमा पर सुधांशु जी महाराज का प्रवेश 10.30 बजे तय है. वे बंगाल के वर्धमान से सड़क मार्ग द्वारा झारखंड की सीमा में प्रवेश करेंगे.
उनके काफिले में तकरीबन 10 गाड़ियां हैं. दुमका जिला पुलिस उनको सुरक्षा दे रही है. दोपहर दो बजे वे देवघर की सीमा में प्रवेश करेंगे. जहां 50 से अधिक मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों के काफिले में मौजूद कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रिसीव करके देवघर लायेंगे. देवघर में शाम चार बजे स्टेडियम में आयेंगे और उनका प्रवचन व सत्संग शुरू होगा. आयोजन को सफल बनाने में अभय कुमार सर्राफ, रमेश बाजला, जीएल ठक्कर, प्रदीप बाजला, प्रेम अग्रवाल, घनश्याम टिबड़ेवाल, महावीर शर्मा, अनिल सर्राफ, शिव सर्राफ, बजरंग सर्राफ, कमल हमीरवासिया सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता लगे हैं.