देवघर : आंबेडकर युवा परिवार ने में डा आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में आंबेडकर चौक पर एक दिवसीय उपवास रखा. इसमें परिवार के दर्जनों लोग शामिल हुए. इसका नेतृत्व परिवार के सूरज राज, अंग्रेज दास, प्रकाश महथा, सुमन सौरभ आदि ने सामूहिक रूप से किया. इस क्रम में दोपहर तीन डा संजय कुमार व पार्षद रीता चौरसिया ने जूस पिला कर उनका अनशन खत्म कराया. डा संजय ने कहा कि पूरा विश्व डा आंबेडकर की पूजा करता है. उन्होंने अपना पूरा जीवन देशहित में लगा दिया. प्रतिमा तोड़ने वाले दोषियों को चिह्नित कर अविलंब गिरफ्तार किया जाये.
पार्षद रीता चौरसिया ने कहा कि आंबेडकर के आदर्शों पर चलने की जरुरत है. असामाजिक तत्वाें ने डा आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ कर अपनी विकृत मानसिकता को दर्शाया है. इस अवसर पर डीसी अरवा राजकमल व एसपी ए विजयालक्ष्मी के नाम एक मांग पत्र सौंपा. इसमें आंबेडकर चौक पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, अष्टधातु की 10 फीट की आदमकद प्रतिमा लगाने, रात्रि में स्थायी रात्रि प्रहरी नियुक्त करने व शहर की सभी प्रतिमाओं की सुरक्षा के लिए ठोस कदम उठाने की मांग शामिल है. इस अवसर पर आंबेडकर युवा परिवार के प्रमुख सूरज राज, अंग्रेज दास, प्रकाश महथा, सुमन सौरभ, प्रमोद दास, ललन कुमार, मनीष चंद्रवंशी, संजय सिंधू, शंकर दास, रामाकांत, रामदेव दास, दिलीप वर्णवाल, मनोज केसरी, उदय चंद्रवर्ती, अमरनाथ दास, मनोज चौधरी, बसंत आनंद, त्यागी, सुशील कुमार, राजेंद्र कुमार, अजीत दास, मूल निवासी महथा, सुधांशु शेखर, जुगनू चौधरी, नागेश्वर दास, अनिल दास, नवीन प्रभाकर, राजीव कुमार, बुद्धन दास आदि मौजूद थे.