19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन चालक पर जानलेवा हमला, जंजीर खींच रोकी ट्रेन, किया पथराव

मधुपुर: गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन के इंजन पर सिजुआ के निकट ग्रामीणों ने पथराव किया व चालक पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. मधुपुर में इलाज के बाद चालक के लिखित बयान पर 20-25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि गिरिडीह से ट्रेन मधुपुर के लिए खुली. इसी क्रम में […]

मधुपुर: गिरिडीह-मधुपुर सवारी ट्रेन के इंजन पर सिजुआ के निकट ग्रामीणों ने पथराव किया व चालक पर जानलेवा हमला कर जख्मी कर दिया. मधुपुर में इलाज के बाद चालक के लिखित बयान पर 20-25 अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. जिक्र है कि गिरिडीह से ट्रेन मधुपुर के लिए खुली. इसी क्रम में महेशमुंडा से ट्रेन खुलने के बाद सिजुआ में रेलवे पोल संख्या 21/11 के निकट जंजीर खींच कर ग्रामीणों ने ट्रेन को रोक दिया व इंजन पर पथराव करने लगे. इस बीच कई ग्रामीण इंजन पर चढ़ गये और चालक सीपी मुखर्जी व उप चालक कन्हैया कुमार सिंह के साथ मारपीट की.
घटना में चालक घायल हो गये. ग्रामीणों का आरोप था कि ट्रेन मधुपुर स्टेशन से शाम 4.20 बजे गिरिडीह जाने के लिए खुली. इसी क्रम में सिजुआ के पास ट्रेन की चपेट में आकर एक मवेशी जख्मी हो गया. घटना के दौरान शाम 6.10 से 6.25 तक ट्रेन उक्त स्थल पर रुकी रही. इसके बाद ट्रेन मधुपुर के लिए खुली व शाम 7.05 बजे पहुंची. चालक का इलाज मधुपुर में कराया गया. घटना की जानकारी चालक ने लिखित रूप से आरपीएफ मधुपुर व जीआरपी को दिया है.
पूर्व में भी हो चुकी है घटना
सिजुआ में पिछले एक साल के दौरान रेलवे चालक पर ट्रेन नहीं रोकने के कारण जान से मारने की धमकी दी गयी थी. इसको लेकर भी मामला दर्ज किया गया था. वहीं टिकट चेकिंग अभियान के दौरान भी सिजुआ के पास एक बार रेल कर्मचारियों के साथ मारपीट हुई है. बताते चलें कि सिजुआ में हॉल्ट निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलनरत हैं. लेकिन हॉल्ट का निर्माण नहीं हुआ है. बावजूद ग्रामीण प्रत्येक दिन जंजीर खींच कर उक्त स्थल पर ट्रेन रोक देते हैं. इसे लेकर ग्रामीणों व रेल चालक आदि के बीच विवाद होते रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें