उपायुक्त को दिये आवेदन में अभाविप के नगर मंत्री विष्णुकांत ने कहा है कि निजी स्कूलों में सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड का उल्लंघन के साथ-साथ एक्ट का अनुपालन नहीं हो रहा है. बीपीएल बच्चों को दाखिले से वंचित रखा जा रहा है. इसलिए विद्यार्थी परिषद दाखिला सुनिश्चित कराने की मांग करती है. अन्यथा चरणबद्ध आंदोलन करने के लिए परिषद के कार्यकर्ता बाध्य हो जायेंगे.
इधर, जिला संयोजक सौरभ पाठक ने कहा है कि पिछले वर्ष निजी स्कूलों में रि-एडमिशन को लेकर अभाविप ने आंदोलन किया था. उस वक्त भी बीपीएल कोटि के बच्चों का निर्धारित सीटों पर दाखिला सुनिश्चित कराने की मांग की गयी थी. लेकिन, जिला प्रशासन इस पर गंभीर नहीं हुआ. इस मौके पर नगर संगठन मंत्री मंशु वेदिया, एएस कॉलेज अध्यक्ष राहुल झा, देवघर कॉलेज अध्यक्ष कृष्णदेव चौधरी, नगर सह मंत्री उपेंद्र यादव, एएस कॉलेज के सह मंत्री अरविंद तुरी, राजेंद्र कुमार, शुभम कुमार, सूरज झा आदि मौजूद थे.