देवघर: देवघर में मंदिर तो मंदिर भू-माफिया रेलवे की भी जमीन को बेच कर करोड़ों बटोर रहे हैं. देवघर शहर सें खाली पड़ी जमीनों पर भू-माफियाओं की गिद्ध नजर है , चाहे वह जमीन सरकारी ही क्यों न हो देवघर अंचल स्थित बाघमारा मौजा में देवघर रेलवे स्टेशन व पुनासी केनाल के बीच की जमीन को भू-माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बेचा जा रहा है.
रेलवे ने अपनी जमीन की डिमार्केशन कर तार व पिलर से घेराबंदी किया है, बावजूद उसके जमीन को कब्जे में लेकर बेचा जा रहा है. इतना ही नहीं रेलवे की जमीन से सटे कुछ जगह रैयती जमीन वालों ने भी रेलवे की जमीन को खुले आम दबाना शुरु कर दिया है. बताया जाता है कि भू-माफियाओं के झांसे में आकर देवघर में बसने के इरादे से आये लोग जमीन खरीद भी रहे हैं. इसके बदले भू-माफियाओं को मोटी रकम मिल रही है. अधिग्रहीत व रैयती जमीन होने के कारण जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो रही है, इसलिए भू-माफिया दान पत्र व शपथ पत्र के जरिये इस जमीन को बेच रहे हैं. यह खेल रांगा मोड़ के आगे ओवर ब्रिज से लेकर बाघमारा ओवर ब्रिज तक सड़क किनारे व आस पास चल रहा है.
जल्द लिया जायेगा स्थल जायजा
‘देवघर स्टेशन के समीप रेलवे की जमीन का डिमार्केशन किया गया है.अगर जमीन बेचने की सूचना है तो जल्द ही स्थल का जायजा लिया जायेगा. इसके बाद संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट कर आगे की कार्रवाई की जाएगी’
– विनय मिश्र, जमीन मामले के अधिकारी
( आसनसोल रेल डिवीजन)