17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आंदोलन: सीइओ से वार्ता के बाद संघ ने की घोषणा, देवघर में टूटी हड़ताल जसीडीह में अब भी जारी

देवघर/जसीडीह : देवघर व जसीडीह टेंपो मालिक सह चालक संघ के आह्वान पर शुरू की गयी टेंपो चालकों की हड़ताल दूसरे दिन सोमवार की शाम देवघर के चालक संघ की ओर से समाप्त कर ली गयी. हड़ताल समाप्ति की घोषणा देवघर जिला टेंपो मालिक सह चालक संघ के अध्यक्ष कन्हैया झा ने की. उन्होंने प्रभात […]

देवघर/जसीडीह : देवघर व जसीडीह टेंपो मालिक सह चालक संघ के आह्वान पर शुरू की गयी टेंपो चालकों की हड़ताल दूसरे दिन सोमवार की शाम देवघर के चालक संघ की ओर से समाप्त कर ली गयी. हड़ताल समाप्ति की घोषणा देवघर जिला टेंपो मालिक सह चालक संघ के अध्यक्ष कन्हैया झा ने की. उन्होंने प्रभात खबर को जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व महापौर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े की मध्यस्थता में निगम के सीइओ के साथ वार्ता हुई.

वहीं फोन पर सांसद ने जसीडीह में ऑटो के लिए मुहैया कराये गये न्यू सर्कुलेटिंग एरिया को शीघ्र सुविधायुक्त कराने का आश्वासन दिया. श्री झा ने बताया कि निगम के सीइओ ने तत्काल मंगलवार से ही मदरसा में ऑटो स्टैंड आरंभ कराने की बात वार्ता में कही. आगामी शिवरात्रि को लेकर यात्रियों को हो रही कठिनाई को ध्यान में रख कर ऑटो का परिचालन आरंभ करा दिया गया. बताते चलें कि सोमवार को भी दिनभर देवघर-जसीडीह के बीच कोई ऑटो नहीं चली थी. इस कारण ट्रेन से उतर कर देवघर आने वाले यात्रियों व देवघर से ट्रेन पकड़ने जाने वाले यात्रियों समेत श्रद्धालुओं को काफी कठिनाई हुई.

दिनभर परेशान रहे यात्री, पैदल आना पड़ा देवघर
टेंपो मालिक सह चालक संघ द्वारा चकाई मोड़ पर अपनी मांगों को लेकर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन किया गया. साथ ही जसीडीह से देवघर के बीच चलने वाले सभी ऑटो का परिचालन बंद रहा. खासकर जसीडीह में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों को देवघर आने में काफी दिक्कत हुई. वाहन नहीं मिलने से बेबस कई यात्रियों को देवघर तक पैदल आना पड़ा. कुछ यात्री जो पैदल चलने में असमर्थ थे व बड़े-बड़े बैग या छोटे बच्चे लेकर आ रहे थे, इन्हें बड़ी गाड़ियों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा. कई यात्रियों ने तो रिक्शा व टमटम देवघर जाने के लिए किराये पर लिया.
जसीडीह में एसडीओ से वार्ता के बाद भी नहीं बनी बात
टेंपो मालिक सह चालक संघ जसीडीह के अध्यक्ष देवनंदन झा ने कहा कि एसडीओ से वार्ता हुई, लेिकन हमारी मांगों पर सहमति नहीं बनी. उन्होंने कहा कि हम जसीडीह बाजार में वन वे करने सहित अन्य मांगों को एसडीओ के समक्ष रखा. लेकिन मांगें नहीं मनी गयी. इस कारण हमारा हड़ताल जारी है. मौके पर विष्णु कांत झा, मो आजाद, राेशन झा, सिकंदर देव, राजेश पांडेय, वीरेंद्र वर्णवाल, प्रमोद राउत, शशि राम, परमेश्वर राउत, किशोर कुमार दास, अशोक दास, चंदन दास, मंजित यादव, राजीव कुमार, कांग्रेस यादव, गंगाधर यादव, भीम यादव, मनीष कुमार, प्रदीप साह, विकास राय, शिव पूजन, संजय राउत, मो कादिर, विनय कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें