जसीडीह : जसीडीह जीआरपी ने रेल पटरी से एक युवक की लाश बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार, मृतक धनबाद जिला के बरवाअड्डा निवासी मनोज प्रमाणिक पाटलीपुत्र एक्सप्रेस से धनबाद जा रहा था. इस दौरान रेलवे आउटर सिग्नल के पास पोल संख्या 321/13 के समीप गिरने से उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मृतक के पास से कुछ कागजात बरामद किये, जिसमें उसके परिजन का मोबाइल नंबर लिखा हुआ था.
पुलिस ने परिजनों को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही परिजन जीआरपी पहुंच कर लाश की पहचान कर बताया कि मृतक बांका में मोबाइल टावर लगाने का काम करता था. मृतक ने गुरुवार शाम को अपने पिता शिवनारायण ठाकुर को फोन कर घर आने की बात कही थी. यूडी कांड संख्या 4/16 दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बिजली पोल से टकराया ऑटो, चालक समेत 11 श्रद्धालु घायल : देवघर. बाबाधाम-बासुकिनाथ मुख्य पथ पर महेशमारा के समीप शुक्रवार अहले सुबह श्रद्धालुओं से भरा एक ऑटो सड़क किनारे बिजली पोल से टकरा गया. घटना में ऑटो चालक भोला समेत उस पर सवार टेकारी रोड गया कोतवाली थाना क्षेत्र निवासी जनार्दन प्रसाद,
नीतू देवी, कोशल्या देवी, गांधी प्रसाद, संतोष यादव, रानी देवी, कमला देवी, सुनैना, गुड़ी देवी व नंदनी देवी घायल हो गयी. घटना की सूचना पाकर नगर समेत मोहनपुर थाने की पुलिस तुरंत घटनास्थल पहुंची और घायलों को ऑटो से निकाल कर सदर अस्पताल भेजा. बताया जाता है कि उक्त सभी श्रद्धालु ऑटो पर सवार होकर पूजा करने बासुकिनाथ जा रहे थे. उसी क्रम में चालक का संतुलन बिगड़ा और गाड़ी सामने के बिजली पोल से टकरा गयी. प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने घायलों की हालत खतरे से बाहर बतायी है.