देवघर: संताल परगना प्रमंडल में अबतक बायफ का केवल एक जोनल कार्यालय दुमका में स्थित था. लेकिन शुक्रवार से नये जोन के रुप में देवघर भी जुड़ गया. नये जोन के खुल जाने से अब देवघर से गोड्डा व जामताड़ा जिला संचालित होगा. जोन के नये पदाधिकारी के रुप में अजय कुमार त्रिपाठी ने कार्यभार शुक्रवार को संभाल लिया.
पदभार ग्रहण करने के बाद श्री त्रिपाठी ने कहा कि वे किसानों को आत्मनिर्भर और उनकी आमदनी बढ़ाने पर काम करेंगे. साथ ही पर्यावरण को हानि पहुंचाये बिना नेचुरल रिसोर्स के माध्यम से चरागाह, चारा विकास कार्यक्रम और पशुओं के प्रबंधन पर जोर देंगे. उन्होंने कहा कि क्रॉस बीड में देशी नस्ल के मवेशियों को प्राथमिकता दी जायेगी.
साथ ही हमारा लक्ष्य है कि तीनों जिलों की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना है. महिलाओं को सेंटर इंचार्ज के रुप में नियुक्ति देकर नया प्रयोग संताल परगना में करने की योजना है. जिससे घर बैठे उन्हें अच्छी आमदनी हो सके.