Advertisement
भजनों से भक्तिमय हुई शाम
देवघर : कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में श्याम बाबा शीष का पहला स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान पुजारी मृत्युंजय झा ने श्याम बाबा की विशेष पूजा की. रात्रि साढ़े आठ बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया. इसमें कीर्तन मंडल के मुख्य गायक मनोहर सुल्तानियां ने गजानन आओ कीर्तन की तैयारी है.., […]
देवघर : कास्टर टाउन स्थित श्रीश्याम कीर्तन मंडल में श्याम बाबा शीष का पहला स्थापना दिवस मनाया गया. इस दौरान पुजारी मृत्युंजय झा ने श्याम बाबा की विशेष पूजा की. रात्रि साढ़े आठ बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया.
इसमें कीर्तन मंडल के मुख्य गायक मनोहर सुल्तानियां ने गजानन आओ कीर्तन की तैयारी है.., से की. इसके बाद मंडल के गायकों ने भजनों की झड़ी लगा दी. मौके पर बाबा जी की गली में मकान होना चाहिए.., श्याम-श्याम बोल सहारा मिलेगा.., कीर्तन की है रात बाबा आज थाने आनो है.., कन्हैया ले चल परली पार.., जहां विराजे राधा रानी अलबेली परली पार.., आदि प्रस्तुत कर भक्ति रस की गंगा बहा दी.
इसे सफल बनाने में मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सुल्तानियां, सचिव श्याम सुंदर सौंथालिया, संजय बंका, जगदीश मुंदड़ा, शंकर लाल सर्राफ, संतोष गुटगुटिया, हरिस तोलासिया, मुरारी सर्राफ, मुरारी हिंसारिया, मनोज झाझरिया, छेदी लाल बजाज, विनोद परशुरामका, शिव कुमार सर्राफ, राजेश सुल्तानियां, बजरंग सर्राफ, सचिन सुल्तानियां, संतोष गुटगुटिया, प्रमोद खोवाला, गोविंद लाल सतनालीवाला, संतोष सुल्तानियां, पवन टमकोरिया, दिलीप सिंघानियां आदि सदस्यों ने सराहनीय भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement