देवघर: केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मध्याह्न् भोजन कार्यक्रम के तहत मोहनपुर प्रखंड में 140 स्कूलों में एमडीएम बनाने के लिए किचन शेड की व्यवस्था नहीं है.
अधिकांश एनपीएस स्कूल में खुले आसमान में बच्चों का भोजन तैयार किया जाता है. मोहनपुर प्रखंड में प्राथमिक व मध्य विद्यालय समेत कुल 292 स्कूल है. विभागीय आंकड़ों के अनुसार 80 स्कूलों में किचन शेड ठीक हालत में है. जबकि 25 स्कूलों की स्थिति सामान्य व 20 जजर्र है. जबकि 27 स्कूलों में किचन शेड की राशि भेजकर निर्माण कराया जा रहा है.
कई स्कूलों में राशि पड़ी होने के बाद भी किचन शेड का कार्य चालू नहीं हो पाया है. प्रखंड के कई स्कूलों में गैस सिलिंडर के अभाव में लकड़ी से भोजन बनता है व बच्चों को नियमित हरा सब्जी भोजन में नहीं परोसा जाता है.