Advertisement
इएमयू के आगे कूद कर दी जान, इंजन में फंसा शव
मिहिजाम/मधुपुर: सोमवार की सुबह विद्यासागर स्टेशन के बीच बैद्यनाथधाम-आसनसोल इएमयू ट्रेन के सामने एक अधेड़ व्यक्ति ने कूद कर जान दे दी. अधेड़ का शव इंजन के सामने जाकर फंस गया. इससे लगभग चार घंटे तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाने की वजह से मधुपुर रेल थाना में […]
मिहिजाम/मधुपुर: सोमवार की सुबह विद्यासागर स्टेशन के बीच बैद्यनाथधाम-आसनसोल इएमयू ट्रेन के सामने एक अधेड़ व्यक्ति ने कूद कर जान दे दी. अधेड़ का शव इंजन के सामने जाकर फंस गया. इससे लगभग चार घंटे तक ट्रेन प्लेटफॉर्म पर खड़ी रही. मृत व्यक्ति की शिनाख्त नहीं हो पाने की वजह से मधुपुर रेल थाना में यूडी केस दर्ज किया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रेन संख्या 63562 विद्यासागर स्टेशन पहुंचने ही वाली थी कि डाउन लाइन पर होम सिग्नल के पास अचानक एक 45 वर्षीय अधेड़ पटरी के बीचोबीच आ गया.
इस दौरान ट्रेन के चालक ने कई बार हाॅर्न दिया, लेकिन अधेड़ नहीं हटा. ट्रेन की रफ्तार तेज थी, इसलिए अचानक ब्रेक नहीं लगाया जा सका. ट्रेन अधेड़ को जोरदार टक्कर मारते हुए प्लेटफाॅर्म पर जाकर रूकी. चालक व लोगों ने देखा कि अधेड़ का शव इंजन के आगे फंस कर रह गया है. इस बीच उक्त इएमयू ट्रेन को वहीं रोक दिया गया. 5.29 बजे से 9.40 तक करीब चार घंटा प्लेटफाॅर्म पर खड़ी रही. ट्रेन वहीं खड़ी कर दी गयी. घटना की जानकारी मिलने पर मधुपुर से आरपीएफ, जीआरपी के अलावे विद्यासागर से पुलिस बल पहुंची. जामताड़ा से स्वीपर को बुलाया गया. इसके बाद इंजन से शव हटवा कर साफ किया गया व 9.40 बजे उक्त ट्रेन को रवाना किया गया. इस बीच डाउन लाइन की दूसरी ईएमयू, जनशताब्दी समेत अन्य यात्री ट्रेन को दूसरी लाइन से आगे निकाला गया. मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. मृतक सफेद शर्ट, काला जैकेट व फुलपैंट पहना हुआ था. घटना को लेकर मधुपुर रेल थाना में एक मामला दर्ज किया गया है.
शव के हालात बता रहे हैं हत्या के आसार!
इएमयू के आगे फंसा शव को देखने से यह कहीं से प्रतीत नहीं होता है कि मृतक ने आत्महत्या की होगी. जिस तरह शव इंजन के साथ यंत्रवत बंधा हुआ है, उससे यह साफ लगता है कि किसी ने हत्या कर मामले को दूसरे रूप देने की कोशिश की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement