7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवघर में पीएमजीएसवाइ सड़क निर्माण में भारी अनियमितता, साल भर में ही कोलतार व गिट्टी ने छोड़ा साथ

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जिले में भारी दुर्दशा है. पिछले पांच वर्षों में इस योजना के तहत बनने वाले सड़कों की गुणवत्ता की कलई एक के बाद एक खुलती जा रही है. मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में 91.35 लाख की लागत से पटवाबाद-बांक सड़क, करौं प्रखंड में 2.43 करोड़ की लागत से बनी बसकुपी-करैहिया पथ […]

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का जिले में भारी दुर्दशा है. पिछले पांच वर्षों में इस योजना के तहत बनने वाले सड़कों की गुणवत्ता की कलई एक के बाद एक खुलती जा रही है. मधुपुर अनुमंडल क्षेत्र में 91.35 लाख की लागत से पटवाबाद-बांक सड़क, करौं प्रखंड में 2.43 करोड़ की लागत से बनी बसकुपी-करैहिया पथ का मामला सूखा भी नहीं कि करौं प्रखंड में ही 1.65 करोड़ की लागत से डिंडाकोली मोड़ से बेलकियारी पथ का सच निर्माण के डेढ़ से दो साल में ही सच उजागर हो गया.

करोड़ों की लागत से इन सड़कों से कोलतार व गिट्टी उखड़ती जा रही है. वाहन तो क्या इन सड़कों पर पैदल भी चलना मुश्किल हो गया है. यही नहीं करोड़ों की लागत से बनी इन सड़कों की देखरेख की जवाबदेही भी तय नहीं सकी है. यदि जिले भर में इस योजना के तहत बनी अन्य सड़कों की पड़ताल की जाये तो ऐसे कई मामले उजागर हो सकते हैं.

प्रतिनिधि, मधुपुर
जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की काफी बुरी स्थिति है. निर्माण के बाद ही साल डेढ़ साल में अधिकतर सड़कें टूट गयी है. इस योजना में बडे पैमाने पर भ्रष्टाचार सामने आ रहा है. योजनाओं में लुट की कहानी सडक खुद ब खुद बयां कर रही है. योजनाओं की निगरानी करने के लिए आज तक विभागीय अभियंता अनुमंडल मुख्यालय में नहीं रहे. जिसके कारण अधिकतर सड़कों के निर्माण में केवल खानापूर्ति हुई है. करौं प्रखंड के बसकुपी से तैतरियाटांड तक 2.8 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य एनपीसीसी लिमिटेड द्वारा कराया गया. जिसकी प्राक्कलित राशि एक करोड़ से कुछ अधिक थी. काम प्रांरभ करने की 12 अगस्त 2013 पूर्ण करने की तिथि 11 फरवरी 2015 थी. योजना का शिलान्यास तत्कालीन मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने किया था. सड़क का निर्माण कार्य पूरा तो हो गया, लेकिन निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि के दस माह में ही सड़क पूरी तरह जगह-जगह उखड़ गया है. जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. सड़क का रख-रखाव कंपनी को पांच वर्ष तक करना है. लेकिन रख रखाव भी नहीं हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें