जसीडीह: जीआरपी जसीडीह ने गलत नीयत से बहला-फुसला कर नाबालिग रेशमा (बदला नाम) नामक लड़की को भगाने के आरोप में कमल कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया.
साथ ही रेशमा के पिता के बयान पर जीआरपी थाने में मामला दर्ज किया गया. जीआरपी थाना प्रभारी जगदीश प्रसाद यादव ने बताया कि कमल कुमार यादव देवघर जिला के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत उजानपुर का निवासी है और वर्तमान में जामताड़ा जिला के नारायणपुर बाजार स्थित विकास मोदी के मकान में भाड़े पर रहता था. इसी दौरान कमल ने नौ दिसंबर को नारायणपुर की रेशमा (15) को बहला-फुसला कर गलत नीयत से एवं प्रलोभन देकर भगा कर ले गया. उन्होंने कहा कि इसी दिन शाम में रेल पुलिस को रेशमा जसीडीह स्टेशन परिसर स्थित एटीएम के समीप भटकते हुए मिली. उसे जीआरपी लाकर पूछताछ की गयी तो रेशमा अपना नाम व घर नारायणपुर बतायी. इसके बाद नारायणपुर थाने को सूचना दी गयी. इसके बाद रेशमा के पिता जीआरपी थाना पहुंचे और पुलिस को सारी जानकारी दी.
थाना प्रभारी श्री यादव ने बताया कि पिता की शिकायत पर जीआरपी थाना कांड संख्या- 47/13 दर्ज कर भादवी की धारा 420, 366ए के तहत कमल कुमार यादव को गिरफ्तार कर कानूनी प्रक्रिया पूरी कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. जबकि रेशमा को पिता के हवाले कर दिया गया.