27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने रोका पुनासी जलाशय योजना का कार्य

जसीडीह: ग्रामीणों व किसानों ने देवघर अंचल के गरीबखील मौजा स्थित सरकारी बांध को केनाल से जोड़ने की मांग को लेकर पुनासी जलाशय योजना का कार्य बंद करा दिया. इसकी सूचना पाकर सिंचाई प्रमंडल, देवघर के जेइ सत्यदेव पासवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व किसानों से वार्ता कर उपायुक्त के नाम मांग पत्र प्राप्त […]

जसीडीह: ग्रामीणों व किसानों ने देवघर अंचल के गरीबखील मौजा स्थित सरकारी बांध को केनाल से जोड़ने की मांग को लेकर पुनासी जलाशय योजना का कार्य बंद करा दिया.

इसकी सूचना पाकर सिंचाई प्रमंडल, देवघर के जेइ सत्यदेव पासवान मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों व किसानों से वार्ता कर उपायुक्त के नाम मांग पत्र प्राप्त किया. विरोध कर रहे ग्रामीणों में ग्राम प्रधान सह राजद देवघर नगर अध्यक्ष देवनन्दन झा, कार्तिक झा, गोवर्धन झा, मनोज यादव, दिनेश वर्णवाल, रामेश्वर मिश्र, हृदय नाथ झा, दिनेश महतो, विजय वर्णवाल, मुकेश मंडल, गणोश महतो, अखलेश्वर महतो आदि ने कहा कि पुनासी जलाशय योजना केनाल बनने से गरीबखील मौजा के सरकारी बांध प्लाट नंबर 177 का जल स्त्रोत बंद हो जायेगा.

इससे बांध सुख जायेगा तथा क्षेत्र के सैकड़ों एकड़ खेत पानी के अभाव में परती हो जायेगा. इससे आसपास के ग्रामीण किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो जायेगी. ग्रामीणों ने डीसी से मांग की है कि पुनासी केनाल से बांध के बीच दो हूम पाइप जोड़ने का निर्देश सिंचाई प्रमंडल देवघर के कार्यपालक अभियंता दिया जाये, ताकि पुनासी केनाल बन जाने के बाद भी बांध का जल स्त्रोत नहीं सुखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें