देवघर : पैक्सों में खुलने वाले धान क्रय केंद्र से सरकारी धान की सप्लाई जिले के 12 राइस मिलों में होगी. इस बार सरकार राइस मिलों से एग्रीमेंट के अनुसार पहले ही चावल प्राप्त कर सीधे एफसीआइ को भेजेगी.
शनिवार को डीसी अरवा राजकमल ने समाहरणायल में राइस मिल मालिकों के साथ बैठक की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 12 राइस मिलों के साथ ट्रांसपोर्टिंग एग्रीमेंट होगा. इस अनुसार एसएफसी की डिमांड पर राइस मिल एफसीआइ को ट्रक से चावल भेज देगी. उसके बाद राइस मिल संबंधित पैक्स से धान का उठाव कर लेगी.
पूर्व में धान का उठाव होने के बाद ही राइस मिल एफसीआइ को चावल भेजती थी, लेकिन अब पहले ही राइस मिल चावल भेज देगी व बाद में पैक्सों से धान का उठाव करेगी. डीसी ने बताया कि चार राइस मिल मालिकों के साथ एग्रीमेंट कर लिया गया है. शेष राइस मिल मालिकों के साथ पांच जनवरी को एग्रीमेंट होगा. इस अवसर पर डीएसओ दिलीप कुमार सिंह भी थे.