देवघर: देवघर कॉलेज में शैक्षणिक सत्र 14-15 से स्नातक एवं इंटरमीडिएट में दाखिले के लिए आवेदन ऑन लाइन शुरू होगा. चालू शैक्षणिक सत्र 13-14 का डेटा भी कंप्यूटरीकृत किया जायेगा.
यह फैसला मंगलवार को देवघर कॉलेज में स्टॉफ काउंसिल की बैठक लिया गया. इसकी अध्यक्षता प्रिंसिपल डॉ सीता राम सिंह ने की. प्रिंसिपल ने बताया कि कॉलेज के पास अपना कोई मास्टर प्लान नहीं है. इसलिए फैसला लिया गया कि कॉलेज का अपना मास्टर प्लान तैयार किया जायेगा. ताकि भविष्य में प्राप्त होने वाली राशि से महाविद्यालय में मूलभूत संरचना का विकास किया जायेगा. आवश्यकता अनुसार कॉलेज कैंपस में स्टॉफ क्वार्टर, कम्यूनिटी हॉल, हेल्थ सेंटर, स्पोर्टस कॉम्पलेक्स आदि का निर्माण किया जा सकेगा.
उन्होंने कहा कि कॉलेज कार्यालय को कंप्यूटरीकृत करने का भी फैसला लिया गया है. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत पांच दिसंबर को कॉलेज प्रांगण में सेंट्रल बैंक खोला जाना निर्धारित है. लेकिन निर्माण कार्य अधूरा होने की वजह से फिलहाल कॉलेज के एक कमरे में ही बैंकिंग सेवा शुरू किये जाने का फैसला लिया गया. बैठक में अंगरेजी के विभागाध्यक्ष प्रो सत्यानंद झा, रसायन विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ धर्मेद्र प्रसाद, डॉ मनीष झज्ञ, डॉ डीएन सिंह, डॉ उमा शंकर शरण, डॉ एनके सिंह, डॉ एमपी राव, डॉ महेश कुमार सिंह, प्रो केके सिंह आदि उपस्थित थे.