देवघर : रविवार रात देवघर-सारवां मुख्य पथ पर करनीबाग अंबे गार्डेन मोड़ पर एक बाइक स्क्रीट कर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. घटना में उक्त बाइक के चालक समेत उस पर बैठा दूसरा युवक घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल जसीडीह थाना क्षेत्र के संथाली निवासी प्रकाश राउत व अभिषेक कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.
ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने घायलों के प्राथमिक उपचार कर प्रकाश को बेहतर इलाज हेतु भरती कर दिया. उधर, घटना की सूचना नगर थाने को भेज दी गयी है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.