7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कभी भी हो सकता है हादसा

मधुपुर : अनुमंडल क्षेत्र के बसकुप्पी में बंद पड़े कोलियरी में लगातार कोयले के हो रहे अवैध उत्खनन से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जानकारी के अनुसार, बसकुप्पी कोलियरी को कई वर्ष पूर्व ही खनिज विकास निगम लिमिटेड व सरकार ने बंद घोषित कर दिया है. इधर, बंद खदान के सौ मीटर […]

मधुपुर : अनुमंडल क्षेत्र के बसकुप्पी में बंद पड़े कोलियरी में लगातार कोयले के हो रहे अवैध उत्खनन से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. जानकारी के अनुसार, बसकुप्पी कोलियरी को कई वर्ष पूर्व ही खनिज विकास निगम लिमिटेड व सरकार ने बंद घोषित कर दिया है.

इधर, बंद खदान के सौ मीटर दूर ही घनी जंगल में करीब दो माह से कोयले का अवैध उत्खनन का कार्य जारी है. तकरीबन 40 से 50 संख्या में लोग अहले सुबह तीन बजे से सात बजे सुबह तक उत्खनन के कार्य में लगे रहते हैं. इस कोयले को दर्जनों साइकिल से तस्करी की जाती है. कई जगह सुरंग बनाकर कोयले का खनन किया जा रहा है. इस सुरंग के धंसने से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

हो चुका है हादसा

बसकुप्पी कोलियरी में अवैध उत्खनन के दौरान पूर्व में भी कई बार हादसा हो चुका है. तीन अलग-अलग घटनाओं में बसकुप्पी के दो महिला व पुरुष के अलावा बिरनगडिया के तीन लोगों की मौत सुरंग धंसने से एक ही दिन हो गयी थी.

क्या कहते हैं एसडीपीओ

एसडीपीओ वीरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा कि वे बसकुप्पी जाकर कोयले के अवैध उत्खनन की जांच करेंगे. इसमें लिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें