देवघर डीसी सभापति व डीइओ आयुक्त चुने गयेभारत स्काउट एंड गाइड देवघर के नवगठित कौंसिल व पंजीकृत विद्यालय की बैठक, कई प्रस्ताव पारितफोटो सुभाष कीसंवाददाता, देवघर भारत स्काउट एंड गाइड देवघर इकाई के नवगठित काैंसिल व पंजीकृत स्कूलों की बैठक मंगलवार को डीइओ उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में आरएल सर्राफ हाइस्कूल में हुई. बैठक की कार्रवाई भारत स्काउट एंड गाइड प्रार्थना से हुई. सर्वसम्मति से जिला काैंसिल एवं जिला कार्यकारिणी समिति के सदस्यों का चयन किया गया. साथ ही कई प्रस्ताव पारित किये गये. जिला कौंसिल के सभापति पद पर डीसी व उप सभापति पद पर एसपी का चयन किया गया. पुष्प स्काउट के रूप में डीडीसी, एसडीओ देवघर, सिविल सर्जन, आरमित्रा प्लस टू के सहायक शिक्षक शंकर प्रसाद सिंह एवं एडीसी देवघर का चयन किया गया. वहीं प्रशिक्षण काउंसेलर के रूप में नलिनी मुर्मू, रामअचल यादव, सरोज कुमार मिश्र एवं गंगाधर तिवारी का तथा राज्य प्रतिनिधि के रूप में कमल किशोर राउत एवं मंजू एक्का का चयन किया गया. जिला कार्यकारिणी में कोषाध्यक्ष आरमित्रा प्लस टू स्कूल के शिक्षक श्रीकांत जायसवाल, सचिव आरएल सर्राफ उवि के शिक्षक नरेश प्रसाद यादव, संयुक्त जिला सचिव उउवि बसकुप्पी की इंदू तिवारी, सहायक सचिव उवि चुल्हिया के वीरेंद्र कुमार, जिला स्काउटर उवि जसीडीह के विपीन कुमार मालवीय, नन स्काउटर आरमित्रा के प्रधानाध्यापक वीरभद्र पांडेय, आरएल सर्राफ हाइस्कूल के प्रधानाध्यापक मोहन प्रसाद साह, उवि चुल्हिया के सहायक शिक्षक सोमनाथ पांडेय एवं यंग लीडर के रूप में उवि कोयरीडीह के कृष्णकांत पांडेय का चयन किया गया. बैठक में शिक्षक विपीन कुमार मालवीय, नरेश प्रसाद यादव, श्रीकांत जायसवाल, गंगाधर प्रसाद यादव, ज्योतिर्मय चक्रवर्ती, सरोज कुमार मिश्र, राम अचल यादव, गंगाधर तिवारी, रामदेव झा, सरोज कुमार चौधरी, वीरेंद्र कुमार, कमल किशोेर राउत, निर्मल कुमार, राम प्रकाश महतो, कृष्णकांत पांडेय, इंदू कुमारी, विशु किरण आदि उपस्थित थे.
????? ???? ?????? ? ???? ?????? ???? ???
देवघर डीसी सभापति व डीइओ आयुक्त चुने गयेभारत स्काउट एंड गाइड देवघर के नवगठित कौंसिल व पंजीकृत विद्यालय की बैठक, कई प्रस्ताव पारितफोटो सुभाष कीसंवाददाता, देवघर भारत स्काउट एंड गाइड देवघर इकाई के नवगठित काैंसिल व पंजीकृत स्कूलों की बैठक मंगलवार को डीइओ उदय नारायण शर्मा की अध्यक्षता में आरएल सर्राफ हाइस्कूल में हुई. बैठक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement