देवघर: पतंजलि योगपीठ सह भारत स्वाभिमान न्यास के तत्वावधान में परंपरागत तरीके से स्व राजीव दीक्षित की पुण्य तिथि मनायी जायेगी. इस अवसर पर कई कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस संबंध में युवा प्रभारी अनुज कुमार वर्णवाल ने बताया कि कल 30 नवंबर को स्व दीक्षित की पुण्य तिथि मनायी जायेगी.
कार्यक्रम की शुरुआत दिन के 11 बजे पतंजलि कार्यालय में रक्त दान शिविर से होगी. इस दौरान कई लोग रक्तदान करेंगे. जबकि दूसरा कार्यक्रम आर मित्र परिसर में दिन के एक बजे होगा.
इसमें भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें अच्छे भाषण देनेवाले छात्र-छात्रओं को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में महामंत्री आरती पाठक, उमा कांत, प्रभु की माया, आलोक कुमार मिश्र आदि दर्जनों लोग जुटे हुए हैं.