देवघर: झारखंड को विशेष राज्य का दरजा दिये जाने की मांग को लेकर 30 नवंबर को झारखंड विकास युवा मोरचा की रैली रांची के मोरहाबादी मैदान में होगी. इस रैली में अधिक से अधिक भीड़ जुटाने के लिए युवा मोरचा ने पूरी ताकत झोंक दी है.
देवघर जिले से एक हजार युवा रांची के लिए रवाना होंगे. गुरुवार को पार्टी कार्यालय में युवा मोरचा की बैठक जिलाध्यक्ष अभय आनंद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में 29 नवंबर को ट्रेन से रांची रवाना होने का निर्णय लिया गया. रांची में एक लाख युवाओं की भीड़ जुटने की संभावना है.
इसके बाद राजभवन के समक्ष युवा मोरचा प्रदर्शन करेगी. इसका नेतृत्व स्वयं पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी करेंगे. बैठक में केंद्रीय युवा उपाध्यक्ष निर्मला भारती, जिप सदस्य संतोष पासवान, विपीन देव, नागेश्वर सिंह, रामरेख यादव, मुकेश यादव, कुंदन झा, अतुल सिंह, पप्पू सिंह, राजू यादव, त्रिपुरारी यादव, बलवीर राय, राजू यादव, मो राजा, संजय यादव, सुमंत शर्मा, अमित झा, मो शहनवाज व नगर अध्यक्ष संदीप विश्वकर्मा आदि मौजूद थे.
एक लाख संकल्प पत्र सौंपा जायेगा : निर्मला
बैठक में युवा मोरचा के केंद्रीय उपाध्यक्ष निर्मला भारती ने पत्रकारों से कहा कि रघु राजन कमेटी में झारखंड को पिछड़े राज्यों के कतार में पांचवें नंबर पर रखा गया है. झारखंड पर 34 हजार करोड़ रुपये कर्ज है. पेंशन अदायगी का अतिरिक्त नौ हजार करोड़ रुपये का बोझ है. राज्य की 77 फीसदी आबादी गरीबी श्रेणी में है, बावजूद झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार हुआ. रैली के माध्यम से संकल्प पत्र राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति को सौंपा जायेगा.