देवघर : मतगणना समाप्त होने बाद जिला परिषद के 25 सीटों में नव निर्वािचत सदस्यों का प्रमाण-पत्र मिल चुका है. सभी 25 सीटों में जिप सदस्यों का चेहरा सामने आ जाने के बाद अब परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमाने के लिए लॉबिंग शुरु हो गयी है. अध्यक्ष पद के लिए प्रमुख रुप से दो दावेदरों का नामों सामने आये हैं. इसमें एक मोहनपुर भाग संख्या छह से निर्वाचित जिप सदस्य सह निवर्तमान जिला परिषद अध्यक्ष किरण कुमारी व सारठ के भाग संख्या 21 से निर्वाचित जिप सदस्य रीता देवी का नाम शामिल है. दोनों की दावेदारी अपने-अपने ढंग करने के कयास लगाये जा रहे हैं.
एक तरफ पुराने अनुभव को लेकर किरण कुमारी फिर से जिप दावेदारी पेश कर सकती है तो रीता देवी कृषि मंत्री रणधीर सिंह की बहन होने के साथ-साथ एक नया चेहरा के रुप में अपनी दावेदारी कर सकती है. अध्यक्ष पद को लेकर अभी कई अटकलें लगायी जा रही है. बताया जाता है कि नव निर्वािचित जिप सदस्यों से संपर्क भी साधा जा रहा है. जिप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए अभी से ही बोलियां भी लगने लगी है. पंचायतीराज के इस सर्वोच्च पद हासिल करने लिए जमकर राजनीतिक लॉबी भी होने लगी है. दावेदार अपने-अपने स्तर से राजनीतिक दलों के नेताओं से भी समर्थन पाने के जुगत में लगे हैं.
पिछड़ा समीकरण की गोटी सेट करने का प्रयास
बताया जाता है कि इस चुनाव में जातीय समीकरण भी बैठाने का प्रयास जारी है. जिप अध्यक्ष पद अगर हाथ से निकल गया तो पिछड़ों को एकजुटकर उपाध्यक्ष का पद हासिल किया जाये. उपाध्यक्ष के लिए भी देवीपुर, सारवां, सोनारायठाढ़ी व देवघर प्रखंड से भी कई नामाें की चर्चा है. सूत्रों के अनुसार उपाध्यक्ष पद के लिए पिछड़ी जाति से निर्वाचित सदस्य अपनी दावेदारी मजबूती ढंग से पेश करने के लिए समीकरण तय कर रहे हैं