नगर आयुक्त के साथ सफाईकर्मियों की वार्ता के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त, मांगों पर बनी सहमतिकर्मियों का होगा बीमा, खाते में जमा होगी इपीएफ राशिफोटो सुभाष की- सेवापुस्तिका को अद्यतन करने के लिए कमेटी का गठन, 15 दिनों में देगी रिपोर्ट- कर्मचारियों का बीमा कराने पर बनी सहमति- दैनिक कर्मियों को नियमित करने के लिए विभाग को भेजी गयी फाइल- वेतन से इपीएफ की कटौती कर खाते में जमा किया जायेगा- दैनिक कर्मियों को 305 एवं ड्राइवर को 311 रुपये देने पर बनी सहमति- कर्मचारियों को पोशाक के साथ-साथ साबुन व साफ-सफाई के आवश्यक संसाधन दिये जायेंगे- कचरा को डंप करने के लिए जल्द होगा स्थायी इंतजामसंवाददाता, देवघरझारखंड लोकल बॉडीज इंप्लॉइज फेडरेशन झारखंड के तत्वावधान में देवघर नगर निगम कर्मचारी संघ के बैनर तले सफाई कर्मचारियों का चार दिवसीय विरोध प्रदर्शन वार्ता के बाद समाप्त हो गया. शुक्रवार को निगम कार्यालय में नगर आयुक्त एके पांडेय के साथ संघ के अध्यक्ष कारू मंडल सहित सफाई कर्मचारी प्रतिनिधि मंडल की एक बैठक हुई. बैठक में लंबित 12 सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा की गयी. अधिकांश मांगों पर सहमति बनी तथा कुछ मांगों को विचार के लिए रखा गया. संघ के अध्यक्ष कारू मंडल ने कहा कि कर्मचारियों की सेवापुस्तिका को अद्यतन करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया. कमेटी 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी. दैनिक कर्मियों को नियमित करने के लिए नगर निगम देवघर से विभाग को फाइल भेज दी गयी है. कर्मचारियों के बीमा कराने पर सहमति बनी. इपीएफ की राशि वेतन से कटौती कर खाते में जमा कराया जायेगा. दैनिक कर्मियों को 305 रुपये व ड्राइवर को 311 रुपये देने पर सहमति बनी. सफाई कर्मचारियों को पोशाक के साथ-साथ साबून व आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराने पर भी सहमति बनी. कचरा फेंकने के लिए स्थायी जगह की तलाश की जा रही है. इसकी व्यवस्था भी जल्द हो जायेगी. ताकि कचरा फेंकने का स्थायी समाधान हो जायेगा. कुछ मांगों को विचार के लिए रखा गया है. वार्ता में संघ के अध्यक्ष सहित रोशन राम, बिरजू राम, सुनील राम, प्रदीप मेहतर, शेखर राम, शंकर धपरा, बबलू धपरा, पप्पू राम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
???????? ?? ???? ????, ???? ??? ??? ???? ????? ????
नगर आयुक्त के साथ सफाईकर्मियों की वार्ता के बाद विरोध प्रदर्शन समाप्त, मांगों पर बनी सहमतिकर्मियों का होगा बीमा, खाते में जमा होगी इपीएफ राशिफोटो सुभाष की- सेवापुस्तिका को अद्यतन करने के लिए कमेटी का गठन, 15 दिनों में देगी रिपोर्ट- कर्मचारियों का बीमा कराने पर बनी सहमति- दैनिक कर्मियों को नियमित करने के लिए […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement