मधुपुर: पूर्व रेलवे हावड़ा के महाप्रबंधक आरके गुप्ता ने बुधवार को स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने रेलवे अस्पताल, टिकट घर व दोनो प्लेटफार्म परिसर का निरीक्षण किया. इसके अलावा रेलवे क्वार्टर, वाहन पार्किंग समेत पूरे रेल परिसर का भी जायजा लिया. मौके पर उन्होंने पूछताछ केंद्र से लेकर आरपीएफ पोस्ट भवन के ऊपर बनाये गये पीलर को तोड़ने या उसके ऊपर नये भवन बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने यात्री सुविधा के संबंध में जानकारी ली.
उन्होंने सुबह के समय में अधिक भीड़ होने पर टिकट काउंटर खोलने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि यात्री सुविधा में कमी नहीं होगी.
रेल परिसर में सुरक्षा को लेकर ठोस कदम उठाया जायेगा. इस अवसर पर डेली पैसेंजर के अध्यक्ष दीपक कुमार सोलंकी ने लोकल ट्रेन व यात्री सुविधा बढ़ाने संबंधित तीन सूत्री मांग पर सौंपा. मौके पर हावड़ा के सीओएम एसके दास, पीसीई एके झा, सीसीएम पीके सिन्हा, सीपीओ एनके प्रसाद व आरपीएफ वरिष्ठ उपसुरक्षा आयुक्त डा. एसके सैनी ने भी अलग विभागों का निरीक्षण किया. मौके पर डीआरएम एनके सच्चान, सीनियर डीएन टू एमके मीणा, वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त पीकेे गुप्ता, स्टेशन प्रबंधक केकेपी राय, सहायक अभियंता अमरिश मोहन, रेल चिकित्सक डा. एमके महता, आरपीएफ प्रभारी पी पंचम, आईओडब्लू रमायण सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद थे.