27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

???????? ????? ?? ?????? ??? ?????? : ????? ??????

बॉक्सिंग जगाती है युवाओं में हिम्मत : अरुणा मिश्राफोटो दिनकर के फोल्डर में अरुणा के नाम सेसंवाददाता, देवघरबॉक्सिंग मजेदार गेम है. यह सबके बस का खेल नहीं है. उक्त बातें वर्ल्ड पुलिस गेम के चैंपियन अरुणा मिश्रा ने कही. श्रीमती मिश्रा आर मित्रा में प्रभात खबर से खास बातचीत कर रही थी. उन्होंने कहा कि […]

बॉक्सिंग जगाती है युवाओं में हिम्मत : अरुणा मिश्राफोटो दिनकर के फोल्डर में अरुणा के नाम सेसंवाददाता, देवघरबॉक्सिंग मजेदार गेम है. यह सबके बस का खेल नहीं है. उक्त बातें वर्ल्ड पुलिस गेम के चैंपियन अरुणा मिश्रा ने कही. श्रीमती मिश्रा आर मित्रा में प्रभात खबर से खास बातचीत कर रही थी. उन्होंने कहा कि बॉक्सिंग युवाओं का दमखम का खेल है. यह हिम्मतवाला ही खेल सकता है. इसमें मार खाना भी पड़ता है. मार खाकर बर्दाश्त करना सबके लिए संभव नहीं है. यह खेल पूर्ण अनुशासन का खेल है. इसमें भावना पर कंट्रोल रखना पड़ता है. मिश्रा ने कहा कि यह अभ्यास का खेल है. देश में बॉक्सिंग काफी लोकप्रिय हो रहा है. देवघर में खिलाड़ियों की भीड़ देख कर कह सकते हैं झारखंड में बॉक्सिंग का भविष्य उज्ज्वल है. देवघर के दर्शक खेलप्रिय व अच्छे हैं. इस तरह का दर्शक बहुत कम जगह देखने को मिलता है. दर्शक खेल का पूरा आनंद उठाते हैं. देवघर धार्मिक स्थल भी है. इधर कुछ सालों से लगातार नेशनल व प्रांतीय खेलों का आयोजन हो रहा है. यह खेल हब के रूप में तेजी से उभर रहा है. अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा बनने से जिला का विकास तेजी से होगा. उन्होंने कहा कि सरकार अब खेलों पर पूरा ध्यान दे रही है. युवाओं को पढ़ाई के साथ-साथ खेल भी ध्यान देना चाहिए. विदित हो कि अरुणा मिश्रा राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कई खेलों में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी है. देवघर में विरसा मुंडा टीम लेकर आयी है. वर्तमान समय में सीअाइडी में डीएसपी पद पर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें