15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? :: ????? ???? ?? ???? ???? ?? ???? ?? ??? ?? ???? ??? ??? ???????? ?????? ?? ??????

ओके :: दिलीप सिंह को भारी मतों के अंतर से हरा कर अबुल हसन बने रघुवाडीह पंचायत के मुखियासंतोरी मरांडी बिराजपुर, गुलमोहम्मद अंसारी कांकी, गुपीन रजवार खागा पंचायत के मुखिया बनेफोटोः- 1 आरओ से प्रमाण पत्र लेते रघुवाडीह मुखिया अबुल हसनप्रतिनिधि, पालोजोरीबुधवार को मधुपुर काॅलेज में बनाए गए पालोजोरी प्रखंड के मतगणना केन्द्र में पांच […]

ओके :: दिलीप सिंह को भारी मतों के अंतर से हरा कर अबुल हसन बने रघुवाडीह पंचायत के मुखियासंतोरी मरांडी बिराजपुर, गुलमोहम्मद अंसारी कांकी, गुपीन रजवार खागा पंचायत के मुखिया बनेफोटोः- 1 आरओ से प्रमाण पत्र लेते रघुवाडीह मुखिया अबुल हसनप्रतिनिधि, पालोजोरीबुधवार को मधुपुर काॅलेज में बनाए गए पालोजोरी प्रखंड के मतगणना केन्द्र में पांच पंचायतों के मतगणना का कार्य संपन्न हुआ. जिसमें सबसे पहले बिरापुर पंचायत की जनता ने निवर्तमान मुखिया प्रमिला सोरेन के दावे को नकारते हुए नई मुखिया के रूप मंे संतोरी मरांडी को चुना. संतोरी मरांडी ने प्रमिला सोरेन को 242 मतों से हराया. संतोरी मरांडी को कुल 1344 जबकि प्रमिला सोरेन को 1102 वोट मिले. इसके बाद कांकी पंचायत में निवर्तमान मुखिया सफिना बीबी के पति सहादत अंसारी को जनता ने सिरे से नकारते हुुए अपने लिए नये मुखिया के रूप मंे गुलमोहम्मद अंसारी को चुना. गुुलमोहम्मद ने 640 मत लाकर 408 मत लाने वाले अब्दूल हमिद अंसारी को 232 मतों से हराया. वहीं सहादत अंसारी मात्र 192 वोट लाकर बारह प्रत्याशियों के बीच 8वें स्थान पर रहे. इस पंचायत में रद्द मतों की संख्या 205 रहीं. वहीं रघुवाडीह पंचायत मंे भी लोगों ने निवर्तमान मुखिया दिलीप सिंह के खिलाफ अपना फैसला सुनाते हुए मो अबुल हसन को मुखिया के रूप में मौका दिया. अबुल हसन को 1629 जबकि दिलीप सिंह को 1104 वोट मिला. अबुल हसन ने 525 मतों के भारी अंतर से दिलीप सिंह को हराया. पिछले पंचायत चुनाव में अबुल हसन 50 से भी कम मतों के अंतर से दिलीप सिंह से ही चुनाव हार गए थे. इस बार अबुल हसन ने दिलीप सिंह को भारी मतों से पराजित कर पिछला बदला चुकाया. वहीं खागा के नये मुखिय के रूप में गुपीन रजवार निर्वाचित घोषित किए गए. गुपीन रजवार ने 788 वोट लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी 558 वोट लाने वाले नरेश महतो को 230 मतों के अंतर से हराया. वहीं बुधवार को सबसे अंत में बरजोरी पंचायत का रिजल्ट सामने आया. जिसमें निवर्तमान मुखिया सुनिता देवी अपनी सीट बचाने में कामयाब रही. सुनिता देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी जितेन्द्र महतो को 890 मतों के अंतर से मात दिया. सुनिता देवी को कुल 1299 वोट मिले वहीं जितेन्द्र महतो को 409 वोट मिले. बरजोरी पंचायत से पिछले चुनाव में सुनिता देवी ने 1001 मतों के अंतर से चुनाव जीता था. इस बार चुनाव मैदान में अपनी मामी सुनिता देवी को टक्कर देने के लिए चुनाव मैदान में भांजा जितेन्द्र महतो खड़ा था. जितेन्द्र महतो इससे पूर्व बरजोरी पंचायत का उपमुखिया रह चुका है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें