देवघर: एस्कॉर्ट पार्टी को चकमा देकर मंडल कारा का एक काराधीन हत्या आरोपित नि:शक्त बंदी के फरार होने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि रांची से उक्त बंदी को देवघर लाया जा रहा था.
इसी क्रम में वह रास्ते में कहीं पाटलीपुत्र एक्सप्रेस ट्रेन से उतर गया. घटना की जानकारी होते ही एस्कॉर्ट पार्टी में शामिल हवलदार सहित सशस्त्र जवानों के होश उड़ गये. सभी उक्त बंदी को खोजने में लगे हैं. बंदी कहां से भागे हैं, इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. इस संबंध में फिलहाल कारा प्रशासन व पुलिस कार्यालय को कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है. हालांकि मामले की मौखिक सूचना एसपी प्रभात कुमार को मिल गयी है. मोबाइल पर संपर्क करने पर उन्होंने प्रभात खबर से
कहा पता चला है कि हत्या के आरोप में काराधीन एक नि:शक्त बंदी को एस्कॉट पार्टी इलाज के लिये रिम्स ले गये थे. रिम्स से लाने के दौरान रास्ते में कहीं वह उतर गया. इस संबंध में अब तक उन्हें कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गयी है.
उधर मंडल कारा के जेलर अश्विनी तिवारी से संपर्क करने पर जानकारी मिली कि बंदी को लेकर जिला पुलिस का एस्कॉट रिम्स गया था किंतु घटना की कोई सूचना उन्हें नहीं है. यह भी पता चला है कि 1-5 का एस्कॉट पार्टी उक्त बंदी को लेकर रिम्स गया था. एस्कॉट पार्टी के एक सदस्य के मोबाइल पर संपर्क करने पर पता चला कि रास्ते में बंदी कहीं उतर गया है. खोजने में लगे हैं, उनलोगों का दावा है कि बंदी को वे लोग खोज लेंगे.