11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ?????? ?? ??????????? ?? ???? ???? ????? ?? ??????

दवा उद्योग के प्रतिनिधयों ने बाइक रैली निकाल की हड़ताल विधि संवाददाता, देवघरअखिल भारतीय मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव फेडरेशन की देवघर ईकाई ने बुधवार को एकदिवसीय हड़ताल रखी. हड़ताल प्रदेश कमेटी के आह्वान पर किया गया, जिसमें सैकड़ों सदस्यों व कमेटी के अधिकारियों ने भाग लिया. शहर के आठ चौराहों पर खड़े होकर दवा उद्योग […]

दवा उद्योग के प्रतिनिधयों ने बाइक रैली निकाल की हड़ताल विधि संवाददाता, देवघरअखिल भारतीय मेडिकल एवं सेल्स रिप्रेजेंटेटिव फेडरेशन की देवघर ईकाई ने बुधवार को एकदिवसीय हड़ताल रखी. हड़ताल प्रदेश कमेटी के आह्वान पर किया गया, जिसमें सैकड़ों सदस्यों व कमेटी के अधिकारियों ने भाग लिया. शहर के आठ चौराहों पर खड़े होकर दवा उद्योग प्रतिनिधि अपनी एकजुटता का परिचय दिये एवं मांगों के समर्थन में नारे लगाये. संघ की ओर से शहर में बाइक रैली निकाली गयी. इसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए एवं 25 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीसी के माध्यम से सूबे के सीएम को भेजा गया. हड़ताल के एक दिन पहले मशाल जुलूस निकाला गया था. रैली में का नेतृत्व पंकज कुमार गुप्ता ने किया जबकि इसमें कुणाल गोराई, भाष्कर घोषाल, उमाकांत पांडेय, पीके गुप्ता,चरेश पोटियाल, आनंद झा,डीके सिंह, सुखसागर चौधरी, करूणामय सरकार, संजय कुमार तिवारी,विकास पांडेय, सौरभ कुमार, प्रणव विश्वास, देवाशीष,राजीव आदि शामिल हुए.क्या है मांगें ज्ञापन में श्रम से संबंधित सात मांगे हैं. दवा से संबंधित आठ, राज्य सरकार से संबंधित पांच व नियोक्ताओं से संबंधित पांच मांगे शामिल हैं. विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारियों के लिए गठित औद्योगिक त्रिपक्षीय समिति की पहली बैठक शीघ्र बुलाने व वैधानिक कार्य नियमावली गठित करने की की मांग भी दवा प्रतिनिधि कर रहे हैं. महिला विक्रय प्रोत्साहन कर्मचारियों के लिए एसपीइ एक्ट की धारा छह के तहत छह माह का मातृत्व अवकाश देने की भी मांग है. सार्वजनिक क्षेत्र की दवा ईकाइयों की दवा व टीका ईकाइयों को पुनर्जीवित करने की मांग भी काी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें