देवघर: स्कूलों में गरमी की छुट्टी शुरू हो गयी है. छुट्टी 30 से लेकर 45 दिनों तक चलेगी. इतनी लंबी छुट्टी का सदुपयोग बच्चे अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन व अभिभावकों से सहयोग से कर सकते हैं. बच्चों में असीम ऊर्जा होती है. बच्चे बड़े सृजनात्मक होते हैं.
आवश्यकता है उनके सृजनात्मकता को सही दिशा देने की. जब बच्चों का स्कूल खुला रहता है, बच्चों को पढ़ाई के अलावा कुछ सीखने का मौका कम मिलता है.
बच्चे अपने रुटिन में बंधे रहते हैं. गरमी छुट्टी बच्चों की रुचि के अनुसार उनमें निहित प्रतिभा को उभारने का उचित समय है. बच्चों शैक्षणिक कमियों को भी दूर करने का प्रयास किया जा सकता है.