देवघर: एएस कॉलेज में प्रवेश करने से पहले छात्र पहचान पत्र लेकर जायेंगे. कभी भी कॉलेज परिसर में पहचान पत्र की चेकिंग हो सकती है. गलत तरीके से कॉलेज परिसर में घूमते पाये जाने पर कानूनी कार्रवाई हो सकती है.
ये फैसला एएस कॉलेज प्रबंधन ने लिया है. इसके लिए कॉलेज प्रबंधन द्वारा नोटिस चिपका दिया गया है. इस संबंध में एएस कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य प्रो गौरव गांगुली ने कहा कि यह निर्णय छात्र हित में लिया गया है. असामाजिक तत्व कॉलेज में अड्डा लगाये रहते हैं. जो आये दिन छात्रों से नामांकन के नाम पर पैसा ठगने का काम करने के अलावे छात्रों को कॉलेज कर्मी व प्रोफेसर के खिलाफ भड़काने का काम कर रहे हैं जिसके कारण हमेशा कोई न कोई विवाद उत्पन्न होता है. अभी हाल में ही कॉलेज कर्मी व छात्र संगठन के बीच विवाद हुआ था. वहीं छात्रों से अपील की गयी है कि कॉलेज आते वक्त अपना पहचान पत्र लाना न भूलें.
पकड़े जाने पर पुलिस के हवाले किया जायेगा
कॉलेज छात्र नहीं होने पर कॉलेज परिसर में घूमते पाये जाने वालों पर कानूनी कार्रवाई होगी. उसे पुलिस के हवाले कर दिया जायेगा. इसलिए वैसे छात्रों से भी कहा गया है कि कॉलेज परिसर में अनायास न घूमें.