देवघर: मोहनपुर प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख प्रतिमा देवी की अध्यक्षता में हुई. लंबे समय बाद पंचायत समिति की बैठक में शामिल हुई सीडीपीओ कंचन सिंह के समक्ष मुखिया व पंचायत समिति सदस्य ने आंगनबाड़ी की लचर व्यवस्था के खिलाफ शिकायतों की झड़ी लगा दी.
कटवन के मुखिया हिमांशु यादव ने कहा कि पूरे प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों में नियमित पोषाहार नहीं बांटे जा रहे हैं. लाभुकों को कम मात्र में पोषाहार दिया जा रहा है. पंचायत कार्यालय से आंगनबाड़ी केंद्रों का कोई मतलब नहीं रहता है.
केवल वार्ड सदस्य से हस्ताक्षर कर खानापूर्ति कर ली जाती है. सरासनी की मुखिया प्रमिला देवी ने प्रमुख से शिकायत करते हुए कहा कि उनके पंचायत का हेठअंबाकुरा आंगनबाड़ी केंद्र अक्सर बंद रहता है, निरीक्षण में इसका खुलासा भी हुआ है. निरीक्षण के बाद इसकी शिकायत डीडीसी से की गयी तो सेविका व सीडीपीओ ने उल्टे मुखिया व पंचायत समिति सदस्य कलावती देवी पर आरोप मढ़ दिया. एक वार्ड सदस्य के हस्ताक्षर से सेविका ने पूरे पंचायत को ही कटघरे में खड़ा कर दिया.आखिर इस परिस्थिति पंचायतीराज का क्या औचित्य रहेगा. इस मामले में उच्चाधिकारी को प्रतिवेदन भेजने का प्रस्ताव लिया गया.
बैठक में पोस्तवारी मुखिया टीपन राय, हिमांशु यादव व पंचायत समिति सदस्य मनोज यादव ने 15 पंचायतों में हुए पैक्स अध्यक्ष के चुनाव पर आपत्ति जतायी. प्रमुख ने इस मामले में बीसीओ की कार्यशैली पर नाराजगी व्यक्त की व चुनाव रद्द करने का प्रतिवेदन भेजने का प्रस्ताव लिया गया. बैठक में सभी वीएलक्ष् को पंचायत मुख्यालय में शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया. बैठक में बीडीओ प्रेमलता मुमरू, सीओ परितोष ठाकुर व अन्य थे.