जसीडीह : जसीडीह के कालीपुर गांव को नगर निगम देवघर के वार्ड नंबर एक में शामिल तो कर लिया गया. लेकिन लोगों को निगम की सुविधाओं से अबतक वंचित होना पड़ रहा है.
मुनी पासावन, पप्पूपासवान, त्रिपुरारी राउत, सोहन राउत, दीपक राउत, ओम प्रकाश राउत, कार्तिक राउत, जामुन पासवान, विशाल राउत, करण, गुड्डू, पिंटू, पांचू आदि ने कहा कि वर्षो पूर्व कालीपुर गांव देवघर को नगर निगम में शामिल कर लिया गया. इसके बाद से लेकर आज तक निगम की ओर से मिलने वाली सुविधाओं से कालीपुर के लोग वंचित हैं.
इन लोगों ने कहा कि निगम की ओर से कालीपुर मुहल्ला में साफ -सफाई नहीं करायी जाती है. इसके कारण जहां-तहां गंदगी एवं घरों का गंदा पानी बहकर जमा हो गया है. इससे लोगों का जीना दूभर हो गया है.
गंदगी के कारण मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है. इसके अलावे मुहल्ला क्षेत्र में रोशनी, पेयजल आदि की सुविधाएं नहीं है. ऐसी हालत में कालीपुर निगम में शामिल होने से भी लोगों को कोई लाभ नहीं हुआ.