मधुपुर : फुलीन संस्था के वर्किग कार्यालय परिसर में रविवार को मानवतावादी आंदोलन के राज्य स्तरीय समन्वय समिति की एक बैठक मुंबई क्षेत्र के समन्वयक नैलेश पी दलाल की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में गत जुलाई माह को बिहार के मधुबनी में हुई बैठक की समीक्षा की गयी. मौके पर श्री दलाल ने कहा कि मानवतावादी आंदोलन दुनिया भर में व्याप्त हर प्रकार की हिंसा और भेद-भाव का सक्रिय अहिंसा से विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि हर मानव का समुचित विकास सुनिश्चित होना आवश्यक है.
110 देशों के लोग मानवतावादी आंदोलन से जुड़ कर अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. इस अवसर पर 10 दिसंबर को मानवाधिकार दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाने पर भी चर्चा हुई.
बैठक में शमशेर आलम, अरूण, महबूब, अबुतालिब अंसारी, डॉ कैलाश राउत, प्रदीप सिंह, मीरा सिंह, कांति सिंह, सुदीप्ता घोष, सीमा सेन, बासुदेव पंडित, राजेश वर्मा, अजीम मधुपुरी, भैरो प्रसाद वर्मा, देवीश्वर मुम्रू, कालेश्वर, संजय सिंह, सपन दा, अमृत, नियाद, सोनालाल आदि मौजूद थे.