दहेज के खातिर शादी से इनकार, थाने में शिकायतएसपी के निर्देश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारीसंवाददाता, देवघरदहेज के खातिर नगर थानांतर्गत सुरा तिलोना सत्संग नगर निवासी एक युवती की शादी टूटने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उसके भाई कपिलदेव मंडल ने आरोपितों के खिलाफ एसपी समेत थाने को लिखित शिकायत दी है. एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश नगर इंस्पेक्टर को दिया है. जिक्र है कि उक्त युवती की शादी पश्चिम बंगाल अंतर्गत 24 परगना जिले के कांटाडांगा दुर्गामठ के समीप निवासी अभय साव के पुत्र विभाष साव से तय हुई थी. शादी बिना दहेज के होने का तय हुआ था. लड़की देखने के बाद यहां के एक होटल में इंगेजमेंट कार्यक्रम भी हुआ था. वहीं शादी की तिथि 13 दिसंबर को तय हुई थी, जिसका दोनों पक्षों से सहमति के बाद कार्ड भी छप गया. लड़के वाले के दबाव पर शादी के लिए उनलोगों ने चेक से 40 हजार रुपया व नगद तीन लाख रुपया सहित लड़का को करीब 40 हजार रुपये की चेन अंगूठी भी दिया था. इधर पांच दिसंबर को अचानक लड़के के माता-पिता समेत बहन-बहनोई ने मिल कर दहेज की रकम अतिरिक्त पांच लाख रुपया पूरा करने की बात कही. अन्यथा इस शादी को तोड़ कर दूसरी लड़की से शादी करा लेने की धमकी दिया. इस दौरान कपिलदेव द्वारा मांगने पर उनलोगों ने रुपया, चेन व अंगूठी आदि वापस नहीं किया. इस संबंध में नगर थाने में आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी चल रही है. कन्या पक्ष द्वारा पूरे मामले की सीडी समेत कार्यक्रम के फोटोग्राफ्स, शादी कार्ड, होटल बिल, जेवर-घड़ी आदि खरीद की रसीद भी शिकायत में संलग्न किया गया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
BREAKING NEWS
???? ?? ????? ???? ?? ?????, ???? ??? ??????
दहेज के खातिर शादी से इनकार, थाने में शिकायतएसपी के निर्देश पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारीसंवाददाता, देवघरदहेज के खातिर नगर थानांतर्गत सुरा तिलोना सत्संग नगर निवासी एक युवती की शादी टूटने का मामला सामने आया है. इस संबंध में उसके भाई कपिलदेव मंडल ने आरोपितों के खिलाफ एसपी समेत थाने को […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement