10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

??? ??? ?? ????? ??? ?? ????? ?? ??? ????? ??????? // ????????? ?? ????? ????? ????????? ?? ???????? ?? ???? ?????????

चार साल से जर्जर तार के सहारे हो रही बिजली आपूर्ति // ग्रामीणों ने विरोध जताते समाहरणालय पर प्रदर्शन का दिया अल्टिमेटमफोटो : विभाग से तार लगवाने की मांग करते बलनाडीह व अमडीहा के ग्रामीण. प्रतिनिधि, सारवां सारवां सीमा क्षेत्र के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत दर्जनों गांव में जर्जर तार के सहारे बिजली आपूर्ति होती है. […]

चार साल से जर्जर तार के सहारे हो रही बिजली आपूर्ति // ग्रामीणों ने विरोध जताते समाहरणालय पर प्रदर्शन का दिया अल्टिमेटमफोटो : विभाग से तार लगवाने की मांग करते बलनाडीह व अमडीहा के ग्रामीण. प्रतिनिधि, सारवां सारवां सीमा क्षेत्र के देवीपुर प्रखंड अंतर्गत दर्जनों गांव में जर्जर तार के सहारे बिजली आपूर्ति होती है. चौबीस घंटे में महज एक घंटा बिजली मिल पाती है. जर्जर तार की चपेट में आकर लोग हादसे के शिकार बन जाते हैं. घटना के विरोध में बलनाडीह, अमडीहा सहित अन्य गांवों के ग्रामीणों अल्टिमेटम देते कहा कि शीघ्र जर्जर तार नहीं बदला गया तो समाहरणालय के समक्ष प्रदर्शन किया जायेगा. ग्रामीण राजेश कुमार राय, कन्हैयालाल मिश्र, रमेश तांती, रबि चौधरी, गोपाल यादव, सचिन राय, निरंजन सिंह, साधन चक्रवर्ती, प्रकाश राणा, हरि वर्मा, धनंजय वर्मा, करमू कोल आदि ने बताया कि सारवां सब स्टेशन से घषको फीडर के द्वारा बिजली आपूर्ति की जाती है. 54 पोल से चोरों ने काट लिया था तारचार साल पूर्व 54 पोल का तार अज्ञात चोरों ने काट लिया था. जर्जर लोहे की तार से आपूर्ति होेने के कारण अक्सर तार गिरने की घटनाएं होती है. मंगलवार को कुशमाहा पंचायत के चार लोग तार की चपेट में आकर जख्मी हो गये थे. इससे पूर्व में तार की चपेट में आने से कालो राय के साथ दो बैल की हो गयी थी. इस घटना के विरोध में ग्रामीण सारवां सब स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया था. विधायक बादल ने जर्जर तार बदलवाने आश्वासन दिया था. ग्रामीणों ने बताया कि सांसद निशिकांत दुबे, विधायक सह मंत्री राजपालिवार से भी समस्या समाधान की मांग कर चुके हैं पर कोई पहल नहीं हुई है. क्या कहते हैं विधायकइस बाबत स्थानीय विधायक सह मंत्री राजपालिवार बताया की ग्रामीणों के द्वारा इसकी जानकारी दी गयी है. विभाग के एसडीओ को निर्देश दिया गया है कि अविलंब पंचायत के गांवों में बिजली व्यवस्था बहाल करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें