देवघर : मेगा लोक अदालत के तहत पिछले तीन दिनों में बीएसएनएल को संताल परगना से 20.76 लाख रुपये की बकाये राशि की प्राप्ति हुई है. यह जानकारी दुमका एसएसए के डीइटी (बीएसएनएल) केके सिंह ने देवघर में दी.
उन्होंने बताया कि 23 नवंबर को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत का आयोजन होना है. इस क्रम में 19 नवंबर से विभिन्न जिलों में मेगा लोक अदालत की प्रक्रिया चल रही है.
इस दौरान सभी सरकारी विभागों के बकायेदारों को नोटिस भेजकर बकाया भुगतान के लिए आमंत्रित किया गया है. इसका सबसे ज्यादा फायदा दूरसंचार सेवा मुहैय्या कराने वाली संस्था बीएसएनएल को हुई है.
पिछले तीन दिनों में 623 लंबित केसों के निष्पादन के बदले विभाग को 20 लाख 76 हजार 389 रुपये अजिर्त हुई है. इस क्रम में 19 नवंबर को 183 केस के निष्पादन के एवज में बीएसएनएल को पांच लाख 82 हजार 955 रुपये, 20 नवंबर को 205 केस के बदले छह लाख 47 हजार 483 रुपये व 21 नवंबर को 235 केस के एवज में आठ लाख 44 हजार 951 रुपये की प्राप्ति हुई है. यह सिलसिला 22 व 23 नवंबर को भी जारी रहेगा. दो दिनों में इस आंकड़े में और वृद्धि होने की उम्मीद है.