पशुपति, सदानंद व धीरेंद्र की गिरफ्तारी की मांग
देवघर : एएस कॉलेज में अभाविप के संगठन मंत्री दीपक शर्मा को बंदी बनाकर पीटने को लेकर बुधवार को अभाविप कार्यकर्ताओं ने विरोध में धरना दिया. कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन से मांग की है कि कॉलेज कर्मी प्रभारी प्राचार्य डा पशुपति राय, प्रधान लिपिक सदानंद सिंह व धीरेंद्र राय को अविलंब गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की मांग की है. ऐसा नहीं होने पर परिषद ने आंदोलन की बात कही है.
साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन के सामने परिषद कार्यकर्ताओं के साथ र्दुव्यवहार किया गया है. धरना करने में दीपक कुमार शर्मा, सौरभ सुमन, सुप्रकाश कुमार, सौरभ पाठक, बबलू राउत, बैद्यनाथ कुमार, आशीष दुबे, अनुराग कुमार, सूरज झा, जैकी, योगेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, मिथुन, अमिताभ, राजा राम सिंह व अन्य छात्र शामिल थे.
कॉलेज कर्मियों पर ओछी राजनीति का आरोप
अभाविप के नगर मंत्री सौरभ सुमन ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. नगर मंत्री ने आरोप लगाया है कि कॉलेज कर्मी ओछी राजनीति कर रहे हैं. वहीं प्रभारी प्राचार्य डॉ पशुपति राय पर विभिन्न मामलों में संल्पित होने का आरोप लगाया है.
एएस कॉलेज के टीचर्स एसोसिएशन ने की एसपी से सुरक्षा की मांग : अभाविप कार्यकर्ताओं के साथ हुए मारपीट के मामले को लेकर एएस कॉलेज के टीचर्स एसोसिएशन ने एसपी से सुरक्षा की मांग की है. उनलोगों ने कॉलेज कार्य के समय सुरक्षा के लिए पुलिस बल मांगा है.
साथ ही मारपीट मामले में जो भी दोषी है उसे शीघ्र गिरफ्तार किया जाय. मंगलवार को कॉलेज में हुए रोड़ेबाजी, गाली गलौज व मारपीट के घटना की जानकारी से एसपी को अवगत कराया गया है. साथ ही डीसी, एसकेएमयू के रजिस्ट्रार, स्कमुटा के जेनरल सेक्रेटरी को भी सूचित किया गया है.