मधुपुर : बेलपाड़ा से कोचिंग के लिए खलासी मुहल्ला जाने के क्रम में 10वीं की एक छात्रा के साथ मुहल्ले के ही युवक मो सब्बा व दो अन्य युवकों ने छेड़खानी कर बाइक से टक्कर मार दी. इसमें छात्रा घायल होकर बेहोश हो गयी. घटना से छात्र के परिजनों में आक्रोश है.
पिता ने पुलिस को बताया कि स्कूल व कोचिंग जाने के दौरान उक्त युवक अक्सर छींटाकशी करते हैं. घर पर फोन कर परेशान भी करते हैं. डर से लड़की बाहर नहीं निकलती है. पुलिस ने छात्रा के पिता बयान पर मो सब्बा समेत दो अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
सभी आरोपित फरार हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने से लोगों में आक्रोश है. स्कूल, कॉलेज व कोचिंग सेंटर जाने वाले रास्तों में मनचलों की मनमानी बढ़ने से लोगों में असुरक्षा की भावना बढ़ते जा रही है.